उम्र के चैथे पड़ाव में भी रूपौतिन बाई में दिखा पसंदीदा प्रत्याशी चुनने का जज्बा

0
381

81 साल की उम्र में हाथ-पैर ठीक से काम नहीं कर रहे, लेकिन मताधिकार का जुनून खींच लाया बूथ तक

धमतरी – स्थानीय निकाय चुनाव में मतदाता पूरे जोश और जज्बा के साथ अपने पसंदीदा प्रत्याशी के लिए आज वोट करते नजर आए। सिर्फ युवा वर्ग और नए मतदाता ही नहीं, बुजुर्ग, निःशक्त और दिव्यांगजनों ने भी लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सशक्त भागीदारी सुनिश्चित की। ऐसा ही जज्बा नगरपालिक निगम के महात्मा गांधी वार्ड निवासी 81 वर्षीय रूपौतिन बाई यादव में दिखा। उनके हाथ-पैरों के शिथिल पड़ जाने के बाद भी मतदान केन्द्र तक पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सही मायने में लोकतंत्र की परिभाषा गढ़ी।
नगरीय निकाय निर्वाचन-2019 के तहत आज सुबह से ही लोगों का हुजूम मतदान केन्द्रों में बना रहा। नगरपालिक निगम के गोकुलपुर वार्ड में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मतदान केन्द्र क्रमांक 41 में उम्र का चैथा पड़ाव पार कर चुकीं 81 वर्षीय रूपौतिन बाई के बहू-बेटे ने उन्हें आॅटो मंे बैठाकर बूथ में लाया, जहां पर तत्काल दिव्यांग मित्र के तौर पर तैनात रेडक्राॅस सोसायटी के वाॅलिंटियर्स ने व्हील चेयर पर बिठाकर बूथ के भीतर ले गए, जहां रूपौतिन बाई में अपना वोट डाला। बूथ से बाहर आने के बाद रूपौतिन बाई ने बताया कि उनकी उम्रदराजी के चलते उनके हाथ-पैर ठीक से काम नहीं कर रहे। रूपौतिन बाई की बहू ने बताया कि उनकी सास ठण्ड बढ़ने के बावजूद सुबह साढ़े छह बजे से ही वोटिंग करने जाने की जिद कर रही थीं। इसके बाद उन्हें जल्दी से तैयार कर आठ बजे बूथ में ले आईं। उन्होंने यह भी बताया कि वह हर बार वोटिंग में शामिल होती हैं और बिना किसी दबाव, लालच या किसी की बातों में आए बगैर अपने पसंदीदा प्रत्याशी को चुनने के लिए मतदान करती हैं। रूपौतिन बाई ने उंगलियों में लगी अमिट स्याही को दिखाते हुए कहा कि वह जब तक जीवित रहेंगी, तब तक मतदान करने केन्द्र तक अवश्य आएंगी। उनका जज्बा और जुनून देखकर केन्द्र में उपस्थित अन्य मतदाताओं ने सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here