मृत तेंदुए के पंजे गायब , मौके पर पहुची वन विभाग की टीम डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुची , जांच जारी…

0
1070

बागबाहरा – वन परिक्षेत्र बागबाहरा के आमकोनी सर्किल के बोडराबांधा जंगल कक्ष क्रमांक 99 मे 2 तेंदुए का शिकार किया गया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेंदुए की मौत का कारण जहर देकर बताया जा रहा है वही ये तेंदुए की उम्र 5 से 6 वर्ष आंकी गई यही । तेंदुए की मौत की खबर सुनकर वन विभाग बागबाहरा में खलबली मच गई है अधिकारी मौके पर पहुचे है मामला इतना संगीन है कि वन विभाग के अधिकारीयो ने चुप्पी साध ली है ।

कटे मीले तेंदुए के चारो पैर – कक्ष क्रमांक 99 में मिले 2 मादा तेंदुए में एक तेंदुए के चारो पैर कटे हुए है प्रथम दृष्टया यह पूरा मामला तस्करी का लग रहा है । मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुची है अब देखना यह होगा कि अपराधी कितनी जल्दी प्रशासन की गिरफ्त में होंगे या फिर ये तस्कर फिर से जंगलों में घूम कर वन्य प्राणियों के शिकार ही करते रहेंगे ।

जंगलों में शिकारी ऐसे करते है शिकार – बागबाहरा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत लगातार जंगली जानवरों के शिकार की घटनाएं सामने आती है जिसमे शिकारियों द्वारा कही तार बिछाकर तो कही पानी एवं भोजन मे जहर डालकर छोड़ दिया जाता है जिससे जंगली जानवर शिकार हो जाते है । बतादे की वन विभाग के सुस्त रवैये के चलते इन शिकारियों के हौसले बुलंद हो गए है जिसके चलते जंगली जानवरों के शिकार के मामले थमने का नाम नही ले रहे है ।

फोन रिसीव नही कर रहे अधिकारी – बोडराबांधा में 2 तेंदुए के शिकार के मामले में आमकोनी के डिप्टी रेंजर नामदेव जी को फोन करने पर उनका मोबाइल बंद आया वही वन परिक्षेत्र अधिकारी विकास चन्द्राकर को जानकारी लेने के लिए 3 बार फोन करने के बाद भी फोन रिसीव नही किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here