बागबाहरा से गुजरकर कोई भी प्रवासी व्यक्ति भूखा न जाये – गुरूसिंग सभा बागबाहरा

0
1501

बागबाहरा –  पूरे भारत मे सिखों के सेवा के चर्चे रहते है , सिख समाज अपनी सेवा भाव के लिए पूरे विश्व मे एक अमिट छाप छोड़ चुके है ।
सिख समाज बिना भेदभाव के जब भी बड़ी परेशानी या आपदा आती है  ये लोग सेवा में जुट जाते है।  बागबाहरा नगर के गुरूसिंग सभा गुरुद्वारा प्रबंधक सामिति द्वारा  अन्य राज्यो से आ रहे प्रवासी मजदूरों को भोजन पैकेट दिया जा रहा है , गुरूसिंग सभा के 15 से 20 सेवादार सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक  प्रवासी लोगो के लिए भोजन पकाने से लेकर उनकी पैकेजिंग एवं बाटने तक अपनी सेवाएं दे रहे है ।


बतादे की कोरोना संक्रमण के चलते अन्य राज्यो से आ रहे प्रवासी मजदूर 400 – 500 किमी से पैदल भूखे प्यासे आ रहे थे जिनको भोजन करने का जिम्मा बागबाहरा के सिख समाज ने उठाया समाज द्वारा 11 मई 2020 को शुरुआत में 300 लोगो को भोजन पैकेट बाँटा बाद में जैसे जैसे ज्यादा लोग आने लगे उसी प्रकार भोजन पैकेट में बढ़ोतरी होती गई बाद में एक दिन में 800 से 1000 पैकेट बाटे गये । वही प्रवासी लोगो के अलावा कोरेन्टीन सेंटर में रह रहे लोगो को , सुरक्षा में तैनात पुलिस बल एवं अन्य कर्मचारियों को जो कोरोना वारियर्स के रूप में नगर में काम कर रहे थे उनको भी निरंतर फ़ूड पैकेट दिया जाता है ।
45 दिनों तक चली इस सेवा कार्य मे लगभग 25000 फूड पैकेट तैयार कर लोगो को बाँटा गया ।
गुरूसिंग सभा के सदस्यो ने  बताया गया कि भोजन पैकेट के लिए बागबाहरा नगर सहित अन्य गांवों एवं उड़ीसा के के लोगो ने भी भरपूर सहयोग किया है आज समापन के अवसर पर फ़ूड पैकेट की व्यवस्था अरविंदर सिंग होरा द्वारा अपने पुत्र स्व. युग होरा की स्मृति में दिया है ।

पूरी सावधानी से बनते थे भोजन पैकेट – गुरूसिंग सभा के सदस्यो ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण प्रवासी लोगो एवं कोरोना वारियर्स को देने वाले भोजन पैकेट को बनाते समय काफी सावधानी बरतते हुए पैकेट बनाया जाता है ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही के चलते कोई भी खामियाजा लोगो को न भुकतना पड़े ।

इन सदस्यो ने सम्हाली कमान – लखबीर सिंग छाबड़ा , इकबाल सिंग , गुरुबाक्स सिंग , कल्याण सिंग , गौरव सिंगबग्गा, गुरुभेज सिंग , जगजीत सिंग ,  नवनीत सलूजा ,  हरप्रीत छाबड़ा , किशन जगवानी , अरविंद छाबड़ा , डब्बू सलूजा ,  सिंपल दुआ ,रॉबिन दुआ , पापिन्दर सिंग छाबड़ा , अरविंद सिंग छाबड़ा सहित गुरूसिंग सभा के लोगो ने 45 दिन चलने वाली सेवा कार्य मे अनवरत सहयोग किया ।

लखबीर सिंग छाबड़ा (अध्यक्ष गुरूसिंग सभा बागबाहरा) – शासन प्रशासन द्वारा जब भी जानकारी दी जाएगी कि प्रवासी लोगो की सेवा करना है गुरूसिंग सिख सभा तैयार है । हमारे सभा द्वारा 400 लोगो के लिए आपातकाल की स्थित में सुखा नाश्ता भी तैयार किया गया है ताकि इस नगर से गुजरने वाला कोई भी प्रवासी व्यक्ति भूखा न जाये ।

आज का भोजन पैकेट स्व. युग होरा की स्मृति में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here