बागबाहरा – बारहवीं कक्षा के बाद छात्र किस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाएं एवं उन्हें कैरियर संबंधी किसी समस्या का कोई सामना ना करना पड़े इस उद्देश्य से सुदूर अंचल वनग्राम बोकरामुडा कला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गोविंदा सर क्लासेस के तत्वाधान में कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य प्रवक्ता गोविंदा चंद्राकर रहे ।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए में चंद्राकर सर ने छात्रों को स्वयं के अंदर के डर को समाप्त कर आत्मविश्वास को मजबूत कर अपने अंदर छुपी प्रतिभा को पहचानने की बात कही, अच्छी सफलता प्राप्त करने के लिए स्कूल स्तर के पुस्तकों के गहन अध्ययन पर बल दिया।
कार्यशाला में छात्रों को उन सभी कोर्स के बारे में अवगत कराया गया जो कि छात्र 12वीं के बाद कर सकते हैं यह भी बताया गया कि आज छात्रों के पास मेडिकल इंजीनियरिंग एकाउंट के फील्ड ही नही बल्कि वह पत्रकारिता फोटोग्राफी फैशन डिजाइनिंग आदि क्षेत्रों में अपना कैरियर बना सकते हैं, अंत में सामान्य ज्ञान संबंधी प्रश्न पूछ कर छात्रों को पुरस्कार वितरित किया गया
स्कूल के प्रधानाचार्य एस. एल. मंजारे ने कहा इस तरह की कार्यशालाएं छात्रों के कैरियर के लाभदायक होती हैं और आगे भी आयोजित किए जाते रहेंगे कार्यशाला में शिक्षक श्री हीरा नायक , दीपक ठाकुर, हुलास पटेल, दिवान सर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन हीरा नायक ने किया।