शांतिकुंज स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में खल्लारी में वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आज

0
485

बागबाहरा – शांतिकुंज हरिद्वार की स्थापना के स्वर्ण जयंती के अवसर पर आज खल्लारी माता मंदिर पहाड़ी के नीचे श्री राम उपवन में वृहत रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया है ।

बतादे की गायत्री परिवार के संस्थापक गुरुदेव प.श्रीराम शर्मा आचार्य एवं भगवती देवी शर्मा ने सन 1971 महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि में गायत्री तीर्थ शांतिकुंज की स्थापना किया गया था जो कि आज करोड़ो गायत्री साधकों की आस्था का केंद्र है शांतिकुंज की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर आज गायत्री परिवार द्वारा देश के 108 स्थानों पर वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं स्मृति उपवन का लोकार्पण किया जाएगा इसी कड़ी में खल्लारी में स्थित श्रीराम स्मृति उपवन में वृक्षारोपण का कार्यक्रम गायत्री परिवार द्वारा आयोजित किया है । बतादे की खल्लारी स्थित श्रीराम स्मृति उपवन में ग्रह , नक्षत्र , राशि एवं वास्तु के अनुसार पौधे लगाए गए है यह फलदार सहित औषधीय पौधों का भी संग्रह है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here