रायपुर – छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में ब्रेक लगाने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से करने जा रही है। इस बीच आज स्वास्थ्य विभाग सीजी (CG) टीका app लांच करने जा रहा है। जिसमें अब आप घर बैठे कोरोना के वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस app के माध्यम से रजिस्ट्रेशन के पश्चातआप टीकाकरण केंद्र जाकर टीका लगवा सकते हैं।
प्रदेश के कई टीकाकरण केंद्रों में लोगों की भारी भीड़ से निजात दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने यह फैसला लिया है। मिली जानकारी के अनुसार app में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको टीकाकरण केंद्र की जानकारी के साथ समय भी दिया जाएगा जिससे कि तय समय पर जाकर आप कोरोना का वेक्सीन लगवा सकते हैं।
आप अपने बीपीएल कार्ड या फिर अंत्योदय कार्डधारी हैं तो आपको अपने कार्ड की कॉपी साथ ही अगर आप एपीएल कार्डधारी हैं तो कार्ड या फिर पेन कार्ड भी ले जाकर टीका लगवा सकते हैं। कोरोना वॉरियर्स के लिए अपने संस्थान से जुड़ा दस्तावेज या आईडी दिखा कर वैक्सीनेशन करा सकते है।