बागबाहरा – शासकीय खेमराज लक्ष्मीचंद गोलछा कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के प्रांगण में यूथ रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कालेज के छात्र छात्राओं सहित शिक्षक एवं स्थानीय लोगो ने रक्तदान किया है ।आज के इस रक्तदान शिविर में कुल 53 लोगो ने रक्तदान किया । रक्तदान में आये हुए रेडक्रास ब्लड बैंक के प्रभारी देवेंद्र दुबे ने बताया है कि 18 से 60 वर्ष आयु का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से किसी भी तरह की कोई कमजोरी नहीं आती है। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, क्योंकि रक्तदान दूसरों को जीवनदान मिलता है।

उन्होंने बताया कि रक्तदान के दौरान दिया गया खून 24 घंटे में बन जाता है। रक्तदान के समय रक्तदाता के खून की कई प्रमुख जांचे की जाती है, इससे अगर उसे कोई बीमारी है तो उसका भी पता चल जाता है। उन्होंने लोगों से बढ़ चढ़कर रक्तदान करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि

- 18 से 60 साल के स्वस्थ महिला-पुरुष रक्तदान कर सकते हैं जिनका वजन 45 किलो से अधिक हो वही रक्तदाता अगर किसी बीमारी से ग्रस्त रहे जैसे डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड तो ठीक होने के छह महीने के बाद भी रक्तदान कर सकते है । इस रक्तदान शिविर में बी. एस.ठाकुर,(प्राचार्य) सुधांशु दीवान (प्राध्यापक), डॉ.लक्ष्मण सिंह साहू (ग्रंथपाल) स , प्रो. भूमिका शर्मा, प्रो. कोमल सोनवानी, रेड क्रॉस प्रभारी प्रो. गजानंद बुडेक , दीपक यादव (उपाध्यक्ष नगर पालिका बागबाहरा) , शशि प्रताप सिंग (उपअभियंता नगर पालिका बागबाहरा) एवम् रेड क्रॉस के समस्त स्वयं सेवक छात्र छात्राएं सहित मित्रमंडल बागबाहरा के रवि सेन , महेश हरपाल , सत्या चंद्राकर , प्रतीक चंद्राकर , सौरभ तिवारी, नीरू मानिकपुरी उपस्थित रहे ।



















