मंदिर सामिति द्वारा फूड पैकेट तैयार कराने के लिए भी रखा प्रस्ताव

बागबाहरा – कोरोना वायरस जैसी वैश्विक बीमारी एवं संक्रमण से पूरा देश जूझ रहा है जिसके लिए राज्य शासन द्वारा चलाये जा रहे राहत के लिए आज चंडी माता मंदिर घुचापाली बागबाहरा सामिति द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 लाख रुपये की राशि प्रदान किया गया है वही मंदिर सामिति के सदस्य नीलकंठ चन्द्राकर , लालचंद जैन , दानवीर शर्मा , नंद कुमार चन्द्राकर एवं सिकंदर ठाकुर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागबाहरा के समक्ष प्रस्ताव भी रखा है की आवश्यकता पड़ने पर चंडी माता मंदिर सामिति द्वारा फ़ूड पैकेट तैयार करने की सेवा के लिए तैयार है ।



















