बड़ी खबर :सीएम भूपेश बघेल की उच्च स्तरीय बैठक, कानून व्यवस्था के साथ कोविड के बढ़ते केसेस को लेकर दिए निर्देश

0
216

रायपुर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की जा रही है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए है. मुख्यमंत्री ने टेस्टिंग बढ़ाए जाने के भी निर्देश दिए है.

मुख्यमंत्री द्वारा क़ानून-व्यवस्था की स्थिति की भी समीक्षा की जा रही है. बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित है.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास पर अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की है. इस बैठक में मुख्य सचिव व डीजीपी भी मौजूद थे. अब 3.30 बजे से मुख्य सचिव और डीजीपी सभी कलेक्टर-एसपी की बैठक लेने जा रहे हैं. इसमें कानून व्यवस्था बनाए रखने, शांति समिति की बैठकें करने और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दे सकते हैं.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना तेजी से प्रदेश में पैर पसारते जा रहा है। इसका ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना के केस बढ़ने से खतरा बढ़ गया है। रायपुर में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। राहत की खबर ये है कि प्रदेश के 07 जिलों गरियाबंद, रायगढ़, मुंगेली, सुरजपुर, सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here