पूर्वजो की स्मृति में गुरूसिंग सभा बागबाहरा ने रोपे पौधे

0
829

बागबाहरा – श्री गुरुनानक सिंघ सभा बागबाहरा के तत्वाधान में धर्मशाला परिसर में पौधरोपण किया गया। इस पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चुन्नीलाल साहू, अध्यक्षता भागवत जायसवाल (एसडीएम बागबाहरा ) विशेष अतिथि गुरुबख्श सिंह छाबड़ा, इकबाल सिंह दुआ, लखबीर सिंह छाबडा , भूपेंद्र ठाकुर ,सेतराम बघेल थे।
मुख्य अतिथि चुन्नीलाल साहू सांसद ने सामाजिक जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्वजों के नाम पर नगर में पहली बार पौधारोपण किया जा रहा है। पौधा लगाना आसान है लेकिन सहेजना मुश्किल है। अपने खेतों में 100 पौधे रोपित किया था। लगातार सहेजने के बाद वर्तमान समय में 60 पौधे ही पेड़ बनने की ओर बढ़ रहे है। सिख समाज के योगदान को बताते हुए कहा कि वैश्विक आपदा में भी सिख समाज ने आगे बढ़कर राहगीरों को भोजन कराया।


लखबीर सिंह छाबड़ा ने इस पौधरोपण को पर्यावरण संरक्षण की दिशा की ओर बागबाहरा सिख समाज की ओर एक पहल बताया।
इस कार्यक्रम में सुरजीत कौर, प्रभजीत कौर, हर्षप्रीत कौर, सिमरन होरा, अमरजीत कौर, जसविंदर कौर, रानी छाबड़ा, जसप्रीत कौर, अमृत कौर,
मंजू कालिया, संतोष अग्रवाल, अतुल बग्गा, सेतराम बघेल, संतोष जैन, कल्याणसिंग बग्गा , गुरमीत कौर , सुरबग्स सिंग , रघुबीर सिंग , हरप्रीत (मोनू) छाबड़ा , गौरव सिंग बग्गा , अतुल बग्गा , नरेंद्र बग्गा ,सागर छाबड़ा , इकबाल सिंग , नवनीत सलूजा , अरविंद सिंग , हरमिंदर बग्गा , अमरजीत सिंग , गुरभेज सिंग , पापिन्दर सिंग छाबड़ा उपस्थित रहे ।

इन पूर्वजो की स्मृति में लगे पौधे – सुखराम साहू , सहदेव बघेल , बलदेव कृष्ण कालिया , बाबूलाल जायसवाल, मंगल सिंग दुआ , करतार सिंग छाबड़ा , प्यारा सिंग सलूजा ,रश्मि कौर , हरभजन सिंग सलूजा , हरभजन सिंग दुआ , बिहारी लाल शर्मा , हरजीत सिंग , मनजीत सिंग छाबड़ा , सोनम कौर सलूजा , राम रख्खी कौर , निरंजन सिंह , समुंदर सिंग, सोमावन्ति कौर , जसबंत सिंग , हरवंश लाल बग्गा , राजरानी बग्गा , मनीष बग्गा , सुरेंद्र सिंह होरा , युग होरा , दिलीप सिंग दुआ , शिलावन्ति कौर , इंदर सिंग दुआ , सुरजन सिंग , रवेल सिंग बग्गा , बिहारी लाल चावला , जोगेन्दर सिंग सलूजा, गुरुमीत सिंग कोचर , करतार सिंग सोमावन्ति , प्रीति कौर छाबड़ा , कल्याण सिंग छाबड़ा , सुरजीत सिंग सलूजा , अमरजीत सिंग सलूजा , सुरजीत सिंह सलूजा की स्मृति में पौधा रोपण किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here