बागबाहरा – नगर में ESAF स्माल फाइनेंस बैंक संचालित है जिनके द्वारा बागबाहरा ब्लॉक अंतर्गत लगभग 400 महिला समूहों को ब्याज दर पर लोन दिया गया है । हितग्राहियों की शिकायत है कि जैसे ही खाते में लोन का पैसा जमा होता वैसे ही बैंक के नाम से फोन आता है और OTP नम्बर मांग के खाते से तुरंत पैसा गायब कर कर देते है । बतादे की नगर के वार्ड क्रमांक 06 के कुमकुम समिति एवं वार्ड नं 12 के नूतन समिति के सदस्यो के खाते से पैसा गायब हुए है । इन समितियों के पैसे लेने के लिये
इनके खाते से गायब हुए है पैसे
- केस – धनेश्वरी दीप पति राधेश्याम दीप वार्ड नंबर 12 बाजार पारा निवासी जो कि नूतन समिति की सदस्य है । इन्होंने बताया कि 28 दिसम्बर 2019 को ESAF स्माल फाइनेंस बैंक से लगभग 60000 रुपये लोन लिया गया । लोन लेने से पहले ही धनेश्वरी एवं उनके पति ने बैंक जाकर मैनेजर को कहा कि लोन की राशि केस में चाहिए क्योंकि बैंक एटीएम का पिन गुम हो गया है बावजूद इसके बैंक वालो ने खाते में पैसा डाला और फोन कर बताया कि आपके खाते में पैसा पहुच गया है आप दो दिन बाद पैसा निकाल सकते है और एटीम बंद है करके OTP नम्बर लेकर खाते से 30000 रूपये उड़ा दिए । बतादे की 8469756938 , 9674392608 इन दोनों नम्बर से फोन कर OTP मांगा गया था और अब भी ये नम्बर चालू है ।
- केस – वार्ड क्रमांक 6 लालपुर निवासी सातों बाई ठाकुर पति मोती ठाकुर जो कि कुमकुम सामिति के सदस्य है इनका लोन 8 जनवरी 2020 को लगभग 50000 हुआ था । हितग्राही के भतीजी ममता को ESAF बैंक के इस 7866093230 नम्बर से फोन आया कि आपकी चाची के खाते में लोन की राशि जमा हो गई है 12 घंटे इस राशि को मत निकलना और आपका एटीएम पिन चेंज हो गया है नया पिन नम्बर के लिए OTP नम्बर पूछा गया और खाते से लगभग 40000 रुपये की राशि उड़ा दिया गया । गौरतलब हो कि बैंक लोन पास होने के बाद ही उर्मिला बंजारा नाम की बैंक कर्मचारी द्वारा ममता ठाकुर से नम्बर लिया गया था ।
आखिर इन ठगों के कैसे पता चलता है – ESAF बैंक में ऐसे कई केस है जिनके लोन पास होने के तुरंत बाद ही फोन आता है और OTP नम्बर लेकर तुरंत खाते से पैसा गायब कर दिया जाता है । आखिर इन ठगों को कैसे पता चल जाता है कि किस हितग्राही के खाते में लोन की राशि जमा होती है । ये सारी बाते कही न कही बैंक प्रबंधन के किसी कर्मचारी की मिलीभगत को प्रकट करता है ।
समितियो के सदस्यो के खाते से लोन पास होने के बाद खाते से पैसे गायब होने की खबर पर हमारी टीम ने जब ESAF बैंक के ब्रांच मैनेजर अजय यादव से बात चित
सवाल 1. – हितग्राहियों के खाते से पैसे गायब हो रहे क्या कारण है ?
जवाब – साइबर क्राइम है हम कैसे बता पाएंगे कि किसके खाते से कब पैसा गायब हो रहा है सूचना मिलेगी तब जानकारी होगी ।
सवाल 2. – आपके बैंक द्वारा सिर्फ एटीम जारी किया जाता है पास बुक क्यो नही देते है ?
जवाब – बैंक ने सिर्फ अभी एटीम कार्ड ही जारी किया है पास बुक नही दिया जा रहा है ।
सवाल 3. – ESAF पहले माइक्रो फाइनेश था अब बैंक बन गया है जानकारी दे ।
जवाब – इसकी जानकारी मैं नही दे पाऊंगा इसके लिए एरिया मैनेजर से बात कीजिये ।
सवाल 4 – आपके बैंक में कितने कर्मचारी कार्यरत है क्या आपके द्वारा पुलिस थाना में जानकारी दी गई है ?
जवाब – बैंक के किसी भी कर्मचारी की जानकारी साझा नही करते और न ही थाने में जानकारी दी गई है ।