देवेन्द्र यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी, चुने गए छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसियेशन के महासचिव

0
59

भिलाई। छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसियेशन की कार्यकारिणी की बैठक आज फिजिकल एवं जूम मीटिंग के माध्यम से संस्था के उपाध्यक्ष देवेन्द्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में गजराज पगारिया, उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसियेशन ने कहा कि छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसियेशन की कार्यकारिणी की बैठक की सूचना बशीर अहमद खान, संस्थापक सदस्य, उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसियेशन द्वारा दिनांक 24 अप्रैल को तथा गुरुचरण सिंह होरा द्वारा 25 अप्रैल को कार्यकारिणी बैठक की सूचना प्राप्त हुई है उपरोक्त कार्यकारिणी की बैठक 24 अप्रैलया 25 अप्रैल की कौन सी बैठक सवैधानिक और कौन सी बैठक असंवैधानिक है जो कि छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसियेशन के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री की सहमति से किया जा रहा है।

उक्त संदर्भ में आज की कार्यकारिणी की बैठक में देवेन्द्र यादव ने स्पष्ट कहा है कि मुख्यमंत्री के सहमति से आज कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई है जो कि संवैधानिक है तथा गुरुचरण सिंह होरा द्वारा दिनांक 25 अप्रैल को जो बैठक बुलाई गई है वह असंवैधानिक है क्योकि गुरुचरण सिंह होरा पूर्व में ही महासचिव त्यागपत्र दे दिये थे तथा गुरुचरण सिंह होरा ने मुख्यमंत्री के बिना अनुमति से बैठक की सूचना जारी की है। देवेन्द्र यादव के समर्थन में छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसियेशन के उपाध्यक्ष विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने भी कहा कि हम मुख्यमंत्री के सहमति से ही इस बैठक में शामिल हुये है। गजराज पगारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशानिर्देश का हम पालन करेंगे तथा हम खेलों को आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण रुप से सहयोग प्रदान करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here