बागबाहरा।- विश्व प्रसिद्ध शक्ति पीठ श्री चंडी माता मंदिर से एक कदम स्वच्छता की ओर व प्लास्टिक मुक्त बागबाहरा बनाने की शुरुआत हेतु अनुविभागीय अधिकारी बागबाहरा ने गाँव व शहर के समस्त श्रम दान के इक्छुक व्यक्तियों को
स्वच्छता अभियान में शामिल होने का न्यौता दिया है। इस स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारंभ 30 मार्च बुधवार को सुबह 6 बजे श्री चंडी माता मंदिर परिसर से की जाएगी। यह कार्यक्रम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागबाहरा डॉ स्निग्धा तिवारी के नेतृत्व में चलाया जाएगा साथ ही प्लास्टिक कचरा से नुकसान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया जाएगा, इसमें बागबाहरा अनुविभाग स्तर के अधिकारी कर्मचारी और आम नागरिक सहभागिता करेंगे, उक्त कार्यक्रम “स्वच्छ बागबाहरा का सपना, प्लास्टिक मुक्त हो शहर अपना” की थीम पर आधारित है। कार्यक्रम के दौरान चंडी माता मंदिर परिसर में श्रमदान से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और परिसर की सफाई किया जाकर लोगों को स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया जाएगा।

बागबाहरा एसडीएम डॉ स्निग्धा तिवारी ने चंडी माता मंदिर परिसर में आयोजित श्रमदान से स्वच्छता अभियान कार्यक्रम को लेकर बताया कि आम जनमानस में प्लास्टिक के उपयोग पर परहेज करना और स्वच्छता जागरूकता लाना कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है और चंडी माता मंदिर परिसर की सफाई के साथ ही स्वच्छ बागबाहरा की दिशा में एक कदम बढ़ाया जा रहा है । श्रमदान से स्वच्छता अभियान के इस कार्यक्रम को लेकर उन्होंने आमजन से अपील किया कि वे इस अभियान में आगे आएं और लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करें। प्रत्येक व्यक्ति अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-स्वच्छ रखने की जिम्मेवारी भी स्वयं लें और इस नेक कार्य के लिए आगे आएं और अपने घरों से निकलने वाले कूड़े को इधर-उधर न फेंक कर निर्धारित स्थान पर ही डालें।
गौरतलब है कि डॉ स्निग्धा तिवारी डिप्टी कलेक्टर तब सुर्खियों में बनी जब उन्होंने जनपद सीईओ सरायपाली में पदस्थ रहते हुए महासमुंद जिले के सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखला शिशुपाल पर्वत पर भी श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया था।



















