एक अप्रैल से मितानिन कार्यक्रम का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

0
1104

महासमुंद।। प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ रायपुर छत्तीसगढ़ के आह्वान में जिला स्वास्थ्य मितानिन संघ महासमुंद ने एक अप्रैल से अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले गए है। हड़ताल में चले जाने से गर्भवती माता व नवजात शिशुओं की देखभाल, कुपोषित बच्चों का देखभाल सहित टीकाकरण का कार्य प्रभावित हो रहा है।

इनके पांच प्रमुख मांगें हैं:-

1-मितानिन को दिए जाने वाले राज्यांश 75% से बढ़ाकर 100% किया जावे। मितानिन प्रशिक्षक ब्लॉक समन्वयक स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक हेल्प डेस्क को 100% राज्यांश दिया जावे।

2-चुनाव पूर्व घोषणा पत्र में मितानिन टीम को प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त राशि प्रतिमाह ₹5000 प्रदान किया जावे।

3-मितानिन को उनके निर्धारित कार्य जिसमें राशि मिलती है उसके अतिरिक्त अन्य सभी कार्य जो करती है उसमें भी राशि दिए जावे।

4-मितानिन मितानिन प्रशिक्षक ब्लॉक समन्वयक एवं स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक व हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर का मासिक भविष्य निधि राशि जमा की जावे एवं मितानिन की मृत्यु हो जाती है तो नया चयन में परिवार वालों को प्राथमिकता दिया जावे।

5-बीसी एसपीएस एमटी और मितानिन की शिकायत संबंधित जांच एवं निराकरण में एसएचआरसी के साथ बीएमओ बीसी डीसी एवं संगठन के लोग हो। उक्ताशय की जानकारी जनक राम नायक जिला अध्यक्ष मितानिन कार्यक्रम महासमुंद द्वारा मिली l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here