सुपर 40 बागबाहरा निःशुल्क कोचिंग संस्थान का शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ता आयाम।

0
340

सेवाभावी शासकीय शिक्षकों ने किया कमाल

बागबाहरा।। क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी अंचल के प्रतिभावान विद्यार्थियों को उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययन के प्रवेश परीक्षा में निःशुल्क कोचिंग दी गई। जिसमें सुपर 40 के 30 छात्र का चयन हुआ है। जिनमे 29 छात्र छात्राओं का प्रयास विद्यालय में चयन और 1छात्र का चयन सैनिक विद्यालय में हुआ है।प्रयास विद्यालय परीक्षा में कुमारी अंजली साहू पिता खिलेश्वर साहू ने छत्तीसगढ़ में अपने वर्ग में तृतीय स्थान के साथ जिले में शीर्ष स्थान के साथ चयनित हुई है।विस्मय दीवान पिता जितेंद्र दीवान का चयन सैनिक विद्यालय अंबिकापुर में हुआ है।

ये है सुपर 40 के चयनित 30छात्र – प्रयास विद्यालय व सैनिक स्कूल में चयन परीक्षा के दौरान 30 छात्र का चयन हुआ है। जिसमे आठवीं से प्रयास विद्यालय के लिए अंजली खिलेश्वर साहू, नमन येन कुमार नायक, दिशा मनोज साहू, प्रियदर्शन कमलेश चिन्दा, अंगेश शत्रुघन देवांगन, प्रणिता दुर्गाप्रसाद कोटांगले, हर्षिता भोजराम साहू, पुलकित देवेन्द्र साहू, योगांशी लाभचंद साहू, गीतिका हाजीलाल साहू, रिया श्याम सुंदर साहू, दुर्गेश पुरनलाल खुटे, गीतांजली रिखी पटेल, रुपेन्द्र लखन साहू, प्राची विजय जगत, यशु पीला राम दीवान, मुस्कान संतोष ध्रुव, देवा प्रमिला दीवान, पुष्पा अमरनाथ ठाकुर, खेमलता अवधराम दीवान, हिमेश्वर ओम नारायण दीवान, नीलम नरेन्द्र ठाकुर, आस्था मनोज सेन्दुर, प्रियांशी राकेश आर्य, ऐंजिल राकेश व्यवहार, प्रिंस राजकुमार रात्रे, कमलेश सुरेन्द्र ध्रुव, रिशू रमेश गुप्ता, सतीश शशि दीवान का चयन हुआ है। वहीं विस्मय जितेंद्र दीवान सैनिक विद्यालय अंबिकापुर में चयन हुआ है।

इस सफलता के सुपर टीचर
इस सुपर 40 में संयोजक के रूप में हीरासिंग नायक व्याख्याता गणित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बागबाहरा व साथी सेवाभावी शिक्षक जितेंद्र दीवान मिडिल स्कूल गबौद, अधीक्षक मनोज चौधरी, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय अधीक्षिका, शिक्षक धीरज तिवारी, सुभाष चंद्राकर, योगेश चन्द्राकार, अनिल चक्रधारी, दौलत दीवान, जगदेव साहू, छोटू निषाद, रहमान खान, अविनाश साहू, रिंकल बग्गा, शिवकुमार जांगड़े, लोकनाथ रैदास, छगन दीवान, विजय ध्रुव, परस ठाकुर, केदारनाथ साहू, शीतल सिंह बंजारा इस टीम में शामिल हैं।

बच्चों को भयमुक्त परीक्षा की तैयारी– सुपर 40 के संयोजक शिक्षक हीरासिंग नायक व जितेंद्र दीवान शिक्षक मिडिल स्कूल गबौद ने बताया कि मुख्य परीक्षा के पूर्व बच्चों को परीक्षा केंद्र जैसा माहौल बनाकर उनके मन से परीक्षा का भय दूर करने की कोशिश की गई जिससे छात्र छात्राओं को बेहतर तैयारी में मदद मिला और सार्थक परिणाम आया है। इस वर्ष से प्रयास विद्यालय में चयन हेतु कक्षा 8 वी के छात्र छात्राओं को भी शामिल किया गया है। जिसमे 29 बच्चे ने सफलता प्राप्त की। अन्य विद्यालयों का परिणाम आना बाकी है।

2019 में बच्चों के शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने व विभिन्न विद्यालय के प्रवेश परीक्षाओं में क्षेत्र के बच्चों को जागरूक करने के लिए शासकीय शिक्षकों द्वारा सुपर 40 की परिकल्पना की। कोरोनाकाल के दौरान प्रभावित निशुल्क कोचिंग संस्थान सुपर 40 बागबाहरा में 2023 में पुनः ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षाओं का आयोजन किया गया। नवोदय विद्यालय, प्रयास, सैनिक विद्यालय, एकलव्य विद्यालय, जवाहर उत्कर्ष विद्यालय आदि में चयन एव प्रतिस्पर्धा के इस युग में छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर परिणाम के लिए निशुल्क कोचिंग प्रारम्भ की गई। छात्र छात्राओं के चयन पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी के के वर्मा सर, एबीईओ नितिन लहरे सर, विद्यालय के गुरुजनों ने सभी छात्र छात्राओं, माता पिता को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here