पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवा को बनाया गया एक दिन का चौकी प्रभारी

0
323

महासमुंद – बुन्देली चौकी प्रभारी विकास शर्मा ने आज एक अभिनव प्रयोग करते हुए ग्राम बुन्देली के वो युवा जो पुलिस ग्राउंड बुन्देली में पुलिस भर्ती के लिए पसीना बहा रहे हैं उनमें से एक युवा का उन्ही के बीच ड्रा से चुनाव कर कार्यालयीन समय का प्रतीकात्मक रूप से चौकी प्रभारी बनाया ,आज सुबह 10 बजे चुने हुए युवा टिकेश्वर दीवान को चौकी प्रभारी का चार्ज देते हुए कहा कि वर्दी पहनने की कीमत क्या होती है ,पुलिस कैसे कार्य करते हैं आप आज देखेंगें और एक वर्दी को हासिल करने की जुनून आपके अंदर आ जायेगी आज के बाद भर्ती प्रक्रिया में आप सफल हो और इस बुन्देली गांव में आकर आप अपनी सेवा दे ऐसी हम सब की शुभकामनाएं हैं । बुन्देली गांव जो अवैध शराब के लिए विख्यात था ,जहां लगभग हर घर मे अवैध महुवा शराब बनाया जाता था ,वहां के युवाओं की एक टीम चौकी प्रभारी विकास शर्मा शिक्षक अभिषेक सिंग ,अक्षय सिंग ,टिकेश्वर दीवान के नेतृत्व में लगातार प्रयास कर रही है कि बुन्देली अवैध महुआ शराब के गिरफ्त से बाहर आकर अपनी पुरानी पहचान हासिल करें ,इसी कड़ी में आज ग्राम बुंदली के एक युवा को चौकी प्रभारी का दायित्व देकर गांव में बदलाव को एक नया आयाम दिया गया है ,प्रतीकात्मक चाकी प्रभारी ने नए चौकी प्रभारी का चार्ज ग्रहण कर अपने माता पिता का आशीर्वाद लेकर अपने कार्य के शुरुवात की उसके बाद ग्राम भ्रमण कर लोगों को अवैध शराब नहीं बनाने व ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी व बताया कि हेलमेट पहनना व ट्रैफिक नियमों का पालन करना कितना जरूरी है ,इसके साथ ही नए चौकी प्रभारी गांव के बच्चों ,युवाओं के साथ पूरे गांव का एवं क्षेत्र का भ्रमण कर नशा मुक्ति का संदेश दिया गया।अपने बीच के एक आदिवासी युवक को इस प्रकार मौका दिए जाने से सभी में खुशी का माहौल था,टिकेश्वर दीवान का भाई भी C.I.S.F में देश के लिए अपनी सेवाएं दे रहा है।विकास शर्मा के इस प्रकार मौका देने से पूरे क्षेत्र में उनके इस कार्य के सर्वत्र प्रसंशा हो रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here