नेशनल न्यूज़। निर्वाचन आयोग आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इसमें पांच राज्यों में होने वाले चुनावों का एलान किया जा सकता है। गौरतलब है कि इस साल के अंत तक पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने हैं।
चुनाव आयोग ने दोपहर 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है। सूत्रों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 2 और मध्यप्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में 1-1 चरण में वोटिंग हो सकती है, सूत्रों के मुताबिक, नवंबर और दिसंबर में 5 राज्यों में वोटिंग के अलग-अलग फेज होंगे।पांच राज्यों में 1 से 2 चरणों में वोटिंग हो सकती है।