बागबाहरा – जल संसाधन उप संभाग क्रमांक 02 बागबाहरा में कार्यरत दिलीप कुमार सेन (सहा. वर्ग 03) के सेवा निवृत्त होने पर जल संसाधन कार्यालय के कर्मचारी , लिपिक संघ सहित कर्मचारी संघ ने भावभीनी विदाई दी । विदाई समारोह जल संसाधन कार्यालय में सम्पन्न हुआ समारोह को संबोधित करते हुए पोखराज साहू ने कहा कि सेन बाबू सरल हृदय एवं अच्छे व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति है हमेशा अपने कार्य को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया । ऐसे व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति की दीर्घायु एवं उज्वल भविष्य की मंगलमय शुभकामनाये पूरे स्टाफ की तरफ से दी ।
समारोह को संबोधित करते हुए डी. के. सेन ने कहा कि जनवरी 1988 से अक्टूबर 2019 तक 31 वर्षो के कार्यकाल में हमेशा सभी सहकर्मी साथियों से कुछ नया सीखने एवं जानने को मिला कब ये 31 वर्षो का समय कब बीत गया पता ही नही चला हमेशा सभी साथियों का साथ एवं सहयोग मिला जिसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूँगा । इस विदाई समारोह में अनुविभागीय कार्यालय बागबाहरा से कार्तिक राम वर्मा , एस. के.सिंग , राम सिंग साहू , एस. के. भोई , पुखराज साहू , चिंताराम सेन , मनोहर साहू , कृपा राम बर्मा, राम प्यारी पटेल , राजेन्द्र दुर्गे , कामता यादव, खुमन दीवान, रमन यादव , गोविंद मानिकपुरी , बेदलाल साहू , संतोष साहू
एवं महासमुन्द संभागीय कार्यालय से टी.पी.वर्मा, रवि चन्द्राकर, बीएस ठाकुर, शिव कुमार साहू , के.एल. चतुर्वेदी, राजेश तिवारी , बिहारी शर्मा , बी.आर. साहू , एस. के.भोई सहित
लिपिक वर्ग एवं कर्मचारी संघ से सी.के. तिवारी (अध्यक्ष जी. ली.वर्ग), के.के.चन्द्राकर (कार्यकारी अध्यक्ष), एल. आर. तारम (कोषाध्यक्ष), शिव साहू (सचिव) , आर.के. बुनकर (ब्लॉक अध्यक्ष लिपिक वर्ग), एस. हंस (कोषाध्यक्ष), उपस्थित रहे । कार्यक्रम का आभार चिंताराम सेन ने किया ।