5 माह से नही मिला वेतन भूखे मरने की कगार में कर्मचारी एवं परिवार

0
779

बागबाहरा –  लोग  दशहरा , दिवाली के त्योहार की खुशी में नए कपड़े , फटाखे एवं मिठाइयों की खरीदारी में लगे रहे और हम लोग दाने दाने को तरसते रहे । लोग घरों को रौशन करने में लगे हुए थे और हमारे घरों में खाने के लिये अनाज और तेल तक नसीब न हो सका । आखिर गलती क्या हुई है हमसे साहब ? त्योहार निकलते गए दिन बीतते गए क्या 5 माह बाद भी हमारे मेहनत के पैसों को देने में तकलीफ है इस प्रकार के भाव प्रकट करते हुए बागबाहरा धान संग्रहण केंद्र में कार्यरत 21 कामगार अपने मेहनताना के लिये  गुहार लगाते फिर रहे है लेकिन अब तक इनकी समस्या का कोई समाधान नही हो पा रहा है और न ही इनको 5 माह का वेतन मिल पाया है । कुछ कर्मचारियों ने बताया कि जिला मार्कफेड अधिकारी से वेतन पर चर्चा के दौरान ने कहा है कि 5 माह की जगह आधी वेतन ही दे पाएंगे जिसके चलते कामगारों में अधिकारियों के प्रति काफी रोष भी देखने को मिल रहा है ।

बागबाहरा धान संग्रहण केंद में कार्यरत 21 कामगारों को अगस्त 2019 से दिसंबर 2019 तक का वेतन नही मिल पाया है जिसके चलते इन कामगारों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है बतादे की ये सारे कामगार ऐसी काम के भरोसे अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे है लेकिन पिछले 5 माह से वेतन नही मिलने के कारण इन कामगारों एवं इनके परिवार वालो की भूखे मरने की स्थिति निर्मित हो गई है ।

जानकारी अनुसार 21 कामगारों की लगभग 8,54,700 रुपये राशि नही मिली है लेकिन विचारणीय ये है कि इन 21 कामगारों के खाते पर भविष्य निधि की राशि 1481 रुपये अगस्त से नवम्बर तक कटा हुआ है आखिर कैसे वेतन नही आने की स्थिति में भविष्यनिधि की राशि कट रही है ये बात कही न कही अधिकारियों को संदेह के घेरे में खड़ा करती है ।

ये है पीड़ित कर्मचारी – धान संग्रहण केन्द्र में कार्यरत कर्मचारी अब्दुल शाहिद , अजय सिंग ठाकुर , लाला व्योहार , संतोष चन्द्राकर , नाथूराम साहू , रघुनन्दन पटेल , गुलाब दास , राज कुमार शर्मा , राजेश चौहान , पुनीत मांझी , घनश्याम यादव , पुनुराम देवांगन , हिमांशु पनोरिया , गुमान चन्द्राकर , ज्ञान दास , रविकांत चन्द्राकर , शैलेन्द्र शुक्ला , शाहिद अली , भुखाऊ रात्रे एवं राजेश चन्द्राकर है जिनको 5 माह से वेतन नही मिल पाया है ।

नागेंद्र शर्मा (प्रभारी धान संग्रहण केंद्र बागबाहरा ) –*सभी कामगारों के वेतन भुकतान के लिए जिला कार्यालय में बिल प्रस्तुत किया जा चुका है और उच्चाधिकारियो को भी पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है जल्द ही वेतन भुकतान होने की संभावना है ।

संतोष कुमार पाठक (D.M.O महासमुन्द) – बागबाहरा संग्रहण केंद्र में कर्मचारी आवश्कता से अधिक  रखे गए है  इसकी जांच की गई है पत्राचार  के माध्यम से हेड आफिस में अवगत कराया गया है जल्द ही भुकतान किया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here