देश का ये रेलवे स्टेशन है सबसे अनोखा, इसका आधा हिस्सा है एक राज्य में तो आधा है दूसरे राज्य में

0
1285

वैसे तो भारतीय रेलवे को दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क भी कहा जाता है। भारतीय रेलवे से हर रोज करीब 23 करोड़ यात्री सफर करते हैं ऑस्ट्रेलिया की पूरी आबादी के बराबर है इसी के बीच भारतीय रेलवे में कई ऐसे रोचक और मजेदार किस्से भी हैं जो आपके लिए जानना बेहद ही जरूरी है।
आज भारतीय रेलवे से जुड़ा है ऐसे ही एक मजेदार किस्सा आपको बताने जा रहे हैं। दरसअल भारत में गुजरात-महाराष्ट्र की सीमा को छूता हुआ एक रेलवे स्टेशन ऐसा भी है, जिसके रेलवे स्टेशन का आधा भाग महाराष्ट्र और आधा भाग गुजरात में है।

इस स्टेशन पर एक बेंच ऐसी भी रखी हुयी है, जिसका आधा भाग महाराष्ट्र और आधा भाग गुजरात में आता है।
रेलवे के अनुसार ट्रेन आने पर उसका एक हिस्सा महाराष्ट्र और दूसरा हिस्सा गुजरात में होता है। इस रेलवे स्टेशन पर टिकट खिड़की महाराष्ट्र में है तो वही स्टेशन मास्टर गुजरात में बैठते हैं। इस स्टेशन के दो राज्यों में स्थित होने के कारण यहा चार भाषाओं में ट्रेनों का एनाउंसमेँट किया जाता है।
ऐसा माना जाता है कि इस रेलवे स्टेशन में हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती और मराठी में एनाउंसमेंट होता है। सूचनाएं भी 4 भाषाओं में लिखी जाती है। इसके अलावा मोबाइल रोमिंग की समस्या भी अक्सर बनी रहती है।
बता दें कि नवापुर रेलवे स्टेशन की कुल लम्बाई 800 मीटर है जिसमे महाराष्ट्र में 300 मीटर और गुजरात में 500 मीटर भाग आता है। इस रेलवे स्टेशन पर नवापुर रेल्वे पुलिस स्टेशन, कैटरिंग, टिकट विंडो, महाराष्ट्र राज्य में आते हैं तो वही स्टेशन मास्टर कार्यालय, वेटिंग रूम, पानी की टंकी और शौचालय गुजरात राज्य में आते हैं।
इस स्टेशन पर एक और मजेदार बात देखने को मिलती है। गुजरात में शराब की बिक्री पर रोक है, तो महाराष्ट्र में पानमसाला और गुटखा पर।

जहां एक और गुजरात वाले भाग में गुटखे की बिक्री करें तो अपराध नहीं बनता, पर यदि बेचते-बेचते आप महाराष्ट्र की सीमा पर चले गए, तो अपराधी हो जाते हैं। इसी तरह महाराष्ट्र में शराब और बीयर की बिक्री की जा सकती है, पर गुजरात वाले भाग पर ऐसा करने पर आप अपराधी हो जाते हैं।
रेलवे की ओर से बताया गया कि इस रेलवे स्टेशन से रोजाना करीब 200 ट्रेनें गुजरती हैं जबकि करीब 20 ट्रेनों का यहाँ स्टॉपेज भी है। स्वच्छता के लिए भी इस रेलवे स्टेशन को कई बार इनाम मिला चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here