सांकरा रेलवे स्टेशन के समीप आरोपी से देशी मदिरा के 21 पाव बरामद, आबकारी विभाग की कार्रवाई

0
382

धमतरी – अवैध मदिरा के विनिर्माण, धारण, विक्रय, परिवहन के विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा जिले में स्थित होटलों, ढाबों व संदेहास्पद जगहों में लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में बुधवार छह नवंबर को सांकरा रेलवे स्टेशन के समीप आरोपी केशव पिता अगनू केंवट, निवासी ग्राम सम्बलपुर के आधिपत्य से देशी मदिरा के 21 पाव बरामद कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत मामला दर्ज किया गया। जिला आबकारी अधिकारी श्री मोहित कुमार जायसवाल ने बताया कि सांकरा रेलवे क्राॅसिंग के पास मदिरा के अवैध विक्रय की शिकायतें निरंतर मिल रही थीं, जिसके बाद विभाग की टीम के द्वारा दबिश देकर उक्त कार्रवाई की गई। इसके अलावा धमतरी एवं आसपास स्थित राजा ढाबा, नवीन ढाबा, प्रिंस ढाबा एवं छत्तीसगढ़ ढाबा में भी छापामार कार्रवाई की गई। टीम में प्रमुख रूप से सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री सीएच यदु, आबकारी उप निरीक्षक श्री वैभव मित्तल, श्री शरद जायसवाल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here