केबिनेट मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने पीडब्ल्यूडी एवं गृह विभाग की बैठक लेकर मितव्ययिता अपनाने पर दिया जोर
धमतरी प्रदेश के गृह, जेल, लोक निर्माण विभाग, धार्मिक न्यास तथा धर्मस्व और पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज शाम पीडब्ल्यूडी एवं गृह (पुलिस) विभाग की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को अपनी कार्य संस्कृति मंे बदलाव लाकर आम जनता के समक्ष सकारात्माक छवि प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीधे तौर पर पब्लिक से जुड़े कार्यों की आवश्यकतानुसार प्राथमिकता तय कर उनका तत्परता से क्रियान्वयन करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में सिहावा विधायक डाॅ. लक्ष्मी ध्रुव तथा संजारी बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा भी उपस्थित थीं।

कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में लोक निर्माण मंत्री श्री साहू ने पीडब्ल्यूडी की विभागीय समीक्षा करते हुए सड़कों में बारिश के बाद बने गड्ढों की फिलिंग करने का कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में पुराने तथा अधूरे निर्माण कार्यों की भी समीक्षा इस दौरान की। कुछ निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के संबंध में पुनराबंटन के प्रस्ताव भेजे जाने के संबंध में उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि पुराने कार्य यदि किसी कारणवश अधूरे हैं, तो उसके लिए संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय करें। यदि वह निर्धारित बजट और समयावधि में कार्य पूर्ण नहीं करता है, तो ऐसे अधिकारियों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। साथ ही किसी प्रकार की वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर संबंधित अधिकारी से रिकवरी किए जाने के निर्देश दिए। केबिनेट मंत्री श्री साहू ने उच्चाधिकारियों को लगातार मैदानी स्तर पर दौरा कर निर्माण कार्यों का गुणवत्तापूर्वक आउटपुट देने की बात कही। इसी प्रकार पुल-पुलियों के निर्माण में भी प्राथमिकता के आधार पर कार्यों का प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्हांेने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुसार मितव्ययिता अपनाते हुए ऐसी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए, जिससे कम जगह का बहुउद्देशीय उपयोग हो सके और शेष बची जगह का इस्तेमाल व्यावसायिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए किया जा सके।



















