धमतरी – नगरीय निकाय निर्वाचन-2019 के तहत आज जिले में छह नगरीय निकायों में मतदान अभी जारी है, जो कि शाम पांच बजे तक चलेगा। जिले में स्थित मतदान केन्द्रों का जायजा लेने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रजत बंसल और एस.पी. श्री बी.पी. राजभानू ने नगरपालिक निगम के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। अधिकारीद्वय ने आज अपराह्न नगरपालिक निगम क्षेत्रांतर्गत स्थानीय मेनोनाइट स्कूल स्थित मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। इसके बाद हटकेशर वार्ड में स्थित पोलिंग बूथ का उन्होंने जायजा लिया।

इस दौरान कलेक्टर ने पीठासीन अधिकारियों से चर्चा कर मतदान का प्रतिशत पूछा, साथ ही पुरूष एवं महिला मतदाताओं के द्वारा अब तक डाले गए वोट के औसत की भी जानकारी ली। तदुपरांत बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए केन्द्र में मौजूद व्हीलचेयर के बारे में जानकारी ली तथा रेडक्राॅस वाॅलिंटियर्स से चर्चा कर उनके कार्य की सराहना की। इसके अलावा पीठासीन अधिकारियों को पांच बजने तक कतार में लगे मतदाताओं से मतदान कराने के निर्देश दिए। सभी मतदान कर्मियों ने सहजता व सुगमता के साथ सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करने तथा विभिन्न प्रारूपों को भरने में जल्दबाजी नहीं करने की हिदायत दी। कलेक्टर ने बूथ परिसर में रौशनी के लिए की गई बिजली की व्यवस्था का भी मुआयना किया। इसके बाद अधिकारी द्वय ने नगर पंचायत कुरूद में जाकर विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम के आयुक्त श्री आशीष टिकरिहा भी मौजूद थे।



















