आंवला नवमी पर चल रहा था जुवा तीन दर्जन जुवारी पुलिस के ग्रिफ्त में, 37 जुआरियों से पकडे 44870 रूपये

0
704

कोटा – आंवला नवमी पर कोटा डेम में हर साल की तरह इस साल भी बडी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचते है फेमिली के साथ कोटा एवं बिलासपुर रतनपुर तखतपुर व आसपास से बडी संख्या में लोग इकठ्ठे रहते है फेमिली वाले पिकनिक मनाते है और कुछ ताश के पत्ते उडाते है जिसे लोग परम्परा का नाम लेते हुए शौखिन लोग खेल भी लेते है डेम में जुआ का फड चल ही रहा था कि आचानक पुलिस के पहुंचने से हडबडाए जुआरी इधर उधर भागने लगे जिनमें बडी संख्या में पुलिस के हत्थे भी चढे कोटा पुलिस नें पकडे जुआरियों को थाना लाया और जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर रात में छोडा दिया गया ।


पहले 31 जुआरी पकडे गये उसके बाद 6 जुआरी फिर से पकडाए जिनसे पुलिस को मात्र 44870 रूपये ही बरामद हुए जबकि फड काफी बडा था जो नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। कोटा के आसपास छेत्र में रोज लाखों का जुआ चल रहा लेकिन वो फड अभी पुलिस की गिरफ्त से दुर है ।
जानकारी के अनुसार जुवा पकड़ने के बाद पुलिस को कई दल के नेताओ के फोन भी आए कुछ जुआरियों को छोडने के लिए लेकिन पुलिस नें नही छोडा कोटा पुलिस जुवा एक्ट की कार्यवाही के बाद जुआरियों को मुचलके पर उन्हे छोडी गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here