प्रतीक्षा बस स्टैंड एवं सांस्कृतिक भवन का किया लोकार्पण
रायपुर – खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज सरगुजा जिले के सीतापुर में एक करोड़ 21 लाख रुपए के विकास कार्यों का लाकार्पण एवं भूमि पूजन किया। श्री भगत ने 33 लाख रूपये की लागत से निर्मित प्रतीक्षा बस स्टैंड तथा 38 लाख रूपये की लागत से निर्मित सांस्कृतिक भवन का लोकार्पण किया। साथ ही नगर पंचायत सीतापुर के विभिन्न वार्डों में 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सीसी रोड एवं आरसीसी नाली निर्माण का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर श्री भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ के 80 प्रतिशत से अधिक लोग खेती किसानी करते हैं। उनका मुख्य आजीविका का साधन भी कृषि है। वे हमारे अन्नदाता है और अन्नदाता की बेहतरी की चिंता करना हमारा कर्तव्य है। किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2500 रूपये देकर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पिछले वर्ष उन्हें आर्थिक सहयोग की शुरुआत की है। श्री भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सार्वभौम पीडीएस सिस्टम लागू किया गया है जो हिंदुस्तान के और किसी प्रदेश में नही है। अब बीपीएल परिवारों के साथ ही एपीएल परिवारों को भी रियायती दर पर चावल मिल रहा है।
श्री भगत ने कहा कि सरगुजा जिले के किसानों के फसल का अच्छा दाम मिले और युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए कृषि आधारित उद्योग लगाए जाएंगे। उन्होंनेे कहा कि मैनपाट में पर्यटन को बढ़ावा देने वहाँ के विभिन्न टूरिस्ट पॉइंटो का विकास किया जाएगा। इसके लिये राज्य शासन ने 20 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। पर्यटन का विकास होने से मैनपाट में दूर-दूर से सैलानी आएंगे। इससे मैनपाट की ख्याति बढ़ेगी और स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। श्री भगत ने स्थानीय लोगों की मांग पर राजौरी सड़क की चौड़ीकरण की स्वीकृति दी। उन्होंने बस स्टैंड में पेयजल के लिए नलकूप खनन के निर्देश दिए। इस अवसर पर राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत श्री सेतराम, श्री राजेन्द्र, श्री शिरीन सहित 42 परिवारों को जमीन का पट्टा दिया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्री प्रभात खलखो, मैनपाट के जनपद उपाध्यक्ष श्री अटल यादव, पार्षद श्री परमेश्वर गुप्ता, श्री कृष्ण कुमार गुप्ता, सहित बड़ी संख्या मे नागरिक उपस्थित थे।