बागबाहरा। अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में परमपूज्य गुरुदेव श्री राम शर्मा आचार्य व माता भगवती देवी के सुक्ष्म संरक्षण में बसन्त पञ्चमी से आरंभ हुए 40 दिवसीय प्रखर साधना की महपूर्णाहूति कार्यक्रम व 5 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ बड़े हर्सोल्लास से ग्राम खोपली के दुर्गा चौक में संपन्न हुआ।
पुर्व से निर्धारित समयनुसार कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से आरंभ हुआ,जिसमे गुरुवंदना, 5 कुंडीय गायत्री यज्ञ के साथ गायत्री दीक्षा का भी कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर बागबाहरा विकासखंड के अलग अलग इकाई से तक़रीबन 108 साधक अपनी साधना के पूर्णाहुति हेतु पधारे थे।
साथ ही आसपास के सभी गायत्री परिजन व ग्रामीण भी भारी संख्या में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रतिनिधि मंडल ने आये हुए साधकों व उपस्थित श्रद्धालुओं को गुरुदेव श्री राम आचार्य के संदेश को जन-जन तक पहुचाने के लिए लोंगो को प्रेरित किया। उपस्थित साधकों ने भी संकल्प लिया की वे बढ़ चढ़ कर गुरु कार्य को आगे बढ़ाने का कार्य करते रहेंगें।
तत्पश्चात आगामी तिथियों मे विभिन्न इकाइयों में होने वाले कार्यक्रमों की सुचना भी प्रदान की गई व लोगों को उन कार्यक्रमो के लिए आमंत्रित किया गया। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान गायत्री शक्तिपीठ बागबहारा के प्रमुख ट्रस्टी गण, सभी इकाई प्रमुख,व गायत्री प्रज्ञा पीठ के सभी सदस्यगण मुख्य रूप से उपस्थित थे साथ ही भारी संख्या में ग्रामीण भी सम्मिलित हुए। महपूर्णाहूति यज्ञीय कार्यक्रम के समापन के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं के लिये भोजन प्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी।