एनजीटी ग्राम पंचायत डोमा को प्लास्टिक मुक्त बनाने मुहिम जारी

0
1604

धमतरी – राष्ट्रीय हरित अभिकरण (एन.जी.टी.) के अंतर्गत सोमवार 04 नवम्बर को जिले का पहला ओडीएफ ग्राम डोमा (विकासखण्ड धमतरी) के साप्ताहिक बाजार में विक्रेताओं एवं व्यवसायियों को सामान के लेनदेन के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक (प्रतिबंधित पाॅलीथिन) का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित कर समझाइश दी गई। साथ ही ग्रामीणों को कपड़े व जूट से निर्मित थैलों का ही उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

इस दौरान बताया गया कि प्लास्टिक के उपयोग से मानव जीवन और वातावरण के लिए बेहद नुकसानदायक है, वहीं इनका आसानी से विनष्टीकरण नहीं किया जा सकता। प्लास्टिक के अंधाधुंध उपयोग का खामियाजा आने वाली पीढ़ियों को भी भुगतना पड़ सकता है। इसके पहले, स्वच्छ भारत मिशन की टीम के द्वारा ग्राम को प्लास्टिक मुक्त बनाने की मुहिम के तहत जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को संदेश दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here