शराब बंदी की बात कहने वाली कांग्रेस सरकार खुलकर बेच रही शराब – राहुल चन्द्राकर…

0
577
  • बागबाहरा – जनता की आखों धूल झोक कर एवं जनता को झूठ बोलकर सत्ता में पहुची कांग्रेस सरकार ने एक बार फिर जनता को ज्यादा मात्रा में शराब परोशने के लिए आदेश जारी कर दिया है सरकार का यह फरमान 1अप्रैल से पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में लागू हो जायेगा बतादे की छत्तीसगढ़ राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा सत्ता में आने से पूर्व अपने घोषणा पत्र में शराब बंदी की बात कही थी वही सत्ता में आते ही सरकार द्वारा आम जनता को 4 पौवा (1 लीटर) शराब लेने की छूट दी गई वही अब सरकार के 2 साल बीत जाने के बाद आम जनता को एक समय मे 5 लीटर शराब लेने की अनुमति दे दी है । राहुल चन्द्राकर ने बताया कि कांग्रेसी सरकार प्रदेश की जनता को शराबी बनाकर ही दम लेगी वही लोगो के घरों को तोड़वाने एवं घरों में पारिवारिक क्लेश का कारण भी यही सरकार होगी जिसने शराब लेने की मात्रा को बढ़ावा दिया है ।राहुल चन्द्राकर ने बताया कि प्रदेश सरकार अपने योजनाओं किसान न्याय योजना , गोधन योजना , मनरेगा योजना से मजदूरों को होने वाले आय को भी अपने पास वापस शराब बेचकर ले जा रही है प्रदेश सरकार की मंशा ही यही है कि प्रदेश की जनता सिर्फ शराब के नशे में डूबे रहे और सत्ता में बैठे लोग अपना विकास करे ।राहुल चन्द्राकर ने बताया कि पहले से ही राज्य में अपराधों की संख्या कम नही थी अब 5 लीटर शराब मिलने पर और शराब पीकर अपराधों की संख्या में काफी इजाफा हो जाएगा । छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अपने फायदे के लिये लोगो की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही है वही अब शराब तस्करी के ज्यादा मामले आने से स्थानीय पुलिस थानों की आवको में बढ़ोतरी के लिए सरकार ने यह अनूठा पहल कर दिया है अब देखना होगा कि कांग्रेस सरकार अपने घोषणा पत्र के अनुसार प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी कर पाएगी या इन 5 वर्षों में सरकार हर चौक चौराहों , पान एवं किराना दुकानों में शराब बिक़वायेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here