महासमुंद – ग्राम अनवरपुर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य स्तरीय सुआ नृत्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया था।प्रतियोगिता में 16 टीमो ने भाग लिया था,एक से बढ़ के एक प्रस्तुति दी गई पर प्रथम स्थान बलौदा बाजार से आई टीम मल्लिन ने हासिल किया।
दूसरा स्थान खपरी(पलारी)को मिला और तीसरे स्थान पर सराईपाली(तेंदुकोना)की टीम को मिला।
कार्यक्रम का आनंद लेने दूर दराज़ से हज़ारो की संख्या में लोग उपस्थित हुए।आयोजक समिति के संरक्षक शहजान पाशा ने बताया कि सभी ग्रामवासियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया साथ ही आयोजक समिति के सभी युवा साथियों ने भी रात भर मेहनत की।
समिति में मुख्य रूप से जय दीवान,मिथलेश चौहान,भगवत पटेल,योगेश पटेल,पारस पटेल,समीर,पुखराज,धनराज,रोहित,महेंद्र,सोहन,आदि का सहयोग रहा।