नर्रा – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलसोंडा के अटल टिंकरिग लेब द्वारा आयोजित दो दिवसीय रोबोटिक चैंपियनशिप में शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा सहित विभिन्न स्कूल के 40 छात्रों ने भाग लिया था। इसका शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद बी एल कुर्रे द्वारा किया गया। किसी सरकारी स्कूल में अपनी तरह का यह पहला आयोजन था जिसमें बच्चों के बीच रोबोटिक प्रतियोगिता भी रखी गई थी। इसमें अन्तर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान नवा रायपुर के सिद्धार्थ लोतिया और नव्या अग्रवाल ने आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस के उपयोग से रोबोट को और अधिक कारगर बनाने तथा रोबोटिक का उपयोग समाज की भलाई के लिए करने के विभिन्न प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया। इस में छात्रों ने लाइन फॉलोअर, आबस्टेकल एव्हडिग रोबोट तथा रेसर रोबोट बनाकर रोबोटिक और इनटरनेट आप थींगस्, अल्ट्रा सोनिका सेंसर, इंटरनेट सेंसर आर्ड्युनो जैसे नवीनतम तकनीकियों को बनाना एवमं उनसे खेलना सीखा। जिस से कि बच्चे इस नवीन तकनीकी के प्रति रुचि रख सके तथा इसकी ओर आकर्षित होकर इस नए क्षेत्र में करियर निर्माण के बारे में सोंच सके।
अन्तिम दिवस आयोजित रोबोस्कर प्रतियोगिता में रेसर रोबोट के द्वारा फुटबाल मैच खेला गया , जिसमे 4*6 साइज के बोर्ड पर मैदान बनाकर बच्चो को रोबोट के द्वारा फुटबॉल खेलना सिखाया गया तथा प्रतियोगिता कराया गया। पांच टीमों के बीच आयोजित इस प्रतियोगिता में नर्रा स्कूल के बच्चो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन बच्चों को नर्रा एटीएल के सुबोध तिवारी एवम् अरविंद ठाकुर ने ट्रेन किया था। प्रतिभागी छात्रों थे वैभव,उत्तम और धीरज।
शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष विजय शंकर निगम, विधायक प्रतिनिधि उमेश जैन सहित सरपंच प्रतिनिधि तामेश्वर पटेल, दिलीप गुप्ता,ललित पटेल,डा.आनन्द वर्गीस, मेघनाथ यादव,रुपेन्द्र साहू,मुबारक खान ,धरम पटेल,डेरहा राम दीवान एवं विद्यालय के समस्त शिक्षको ने खुशी जाहिर करते हुए ट्रेनर द्वय सहित प्रतिभागियों को बधाई दी।



















