8.69 लाख क्विंटल धान की ख़रीदी, धान का परिवहन भी हो गया शुरू
महासमुंद – खरीफ विपणन वर्ष 2022.23 में पूरे छत्तीसगढ़ में धान ख़रीदने के मामले में महासमुंद ज़िला अव्वल है । बीते शुक्रवार ( 11 नवंबर ) तक 8.69 क्विंटल धान की ख़रीदी हो चुकी है । कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर भी धान उपार्जन केंद्रों व जाँच चौकियों का निरीक्षण कर रहे है। धान ख़रीदी हेतु बनाए गए नोडल अधिकारियों की बैठक व प्रशिक्षण 14 नवंबर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रखा गया है। जहाँ धान ख़रीदी केंद्रों से संबंधित बारीकियाँ बतायी जायेंगी। राज्य शासन द्वारा ग्रामीणों,कृषकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए महासमुंद ज़िले के महासमुंद विकासखंड सहित पिथौरा और बागबाहरा विकासखंडों के एक.एक ग्राम में नवीन धान केंद्र खोलने की अनुमति दी है । इनमें महासमुंद के ग्राम सलिहाभांठा,पिथौरा के ग्राम लोहराकोट और बागबाहरा का बी.के.बाहरा शामिल है।
ज़िले में विगत दिवस से धान का परिवहन भी हो गया शुरूए ज़िला महासमुंद में समर्थन मूल्य पर किसानों से उपार्जित किए जा रहे धान के उठाव एवं कस्टम मिलिंग के लिए अब तक 62 मिलर्स से अनुबंध की प्रक्रिया पूरी कर ली है। उपार्जन केन्द्रों से अनुबंधित मिलर्स द्वारा कस्टम मिलिंग के लिए सीधे धान का उठाव भी शुरू कर दिया गया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि 1220 मैट्रिक टन का डीओ जारी किया गया है ।
खाद्य विभाग द्वारा बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य में धान खरीदी के साथ-साथ केन्द्रों से उपार्जित के उठाव एवं कस्टम मिलिंग की समानांतर व्यवस्था सुनिश्चित की गई हैए ताकि उपार्जित धान का समय.सीमा में निराकरण हो सके।
ज़िले में में बीते एक नवम्बर से धान खरीदी शुरू कर दी गई है। बीते 11 दिनों में ज़िले 8 लाख 69 हज़ार 230 क्विंटल से धान खरीदा जा चुका है। बीते 11 नवंबर को 53884 क्विंटल धान की ख़रीदी हुई।
ज़िले में 158511 किसान पंजीकृत है। ज़िले में धान ख़रीदने का लक्ष्य लगभग 9 लाख मैट्रिक टन है। उपार्जित धान के विरूद्ध कस्टम मिलिंग के लिए अब तक लगभग 1220 मैट्रिक टन का डीओ जारी किया गया है । उपार्जित धान के उठाव हेतु डीओ जारी करने एवं धान का उठाव का कार्य भी प्रारंभ किया जा चुका है।खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में राज्य के किसानों के हित में धान उपार्जन 01 नवम्बर 2022 से शुरू हो चुका है। जो 31 जनवरी 2023 तक अनवरत रूप से जारी रहेगा।