बागबाहरा-महासमुंद जिलाधीश डोमन सिंग के द्वारा आमजन की समस्याओं को देखकर दिनांक-2/11/2021 से शहर की समस्या व मांग हेतु नगरपालिका,जमीन संबंधित हेतु तहसील कार्यालय व ग्रामीण क्षेत्रो के लिए जनपद पंचायत में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन सप्ताह में 1 दिन मंगलवार को समय-1.30 से 2.30 बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है उक्त शिविर का जिले के समस्त ब्लाकों में चौथा सप्ताह का शिविर सम्पन्न हुआ जिसमें बागबाहरा नगरपालिका परिषद के वार्ड क्रमांक-12 तेन्दुलोथा के पार्षद लोकेश्वर चन्द्राकर(लोकु) ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा में स्त्री रोग विशेषज्ञ के रिक्त पद पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रेवेंद्र साहू को पदस्थापना देने हेतु शिविर में मांग रखा गया तथा पार्षद ने यह भी बताया कि डॉ रेवेंद्र साहू के नेतृत्व में उनकी टीम बागबाहरा कोविड सेंटर में लगातार अपनी सेवा देकर सैकड़ो मरीजो को स्वस्थ किया है ऐसे डॉक्टर को बागबाहरा शहर में ही सेवा देने का मौका दिया जाना चाहिए।
पार्षद लोकेश्वर चन्द्राकर के साथ शहर के युवा साथी मनिंदर सिंग सलूजा(नानू) डॉक्टर की मांग हेतु साथ मे पहुचे थे।