नावाडीह में एक दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0
1427

बागबाहरा।। ग्राम नवाडीह में ग्रामवासियों के तत्वावधान में एक दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रेम साहू मंडल अध्यक्ष बागबाहरा, अध्यक्षता हरीश पांडेय पूर्व प्राचार्य, विशिष्ट अतिथि विकास विक्की जैन, शहजान पाशा, गैंदसिंग रहे। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच जय शीत बाबा ठकुरीपाली और आदर्श क्लब भानपुर के मध्य खेला गया। जिसमे ठकुरीपाली की टीम ने भानपुर को 13- 8 के अंतर से जीत दर्ज किया।

वहीं सेमीफाइनल तमोरा और भानपुर के मध्य खेला गया। यह बेहद ही रोमांचक मुकाबला रहा। इस मैच में मध्यांतर से पूर्व तमोरा की टीम 12-7 से आगे थी। वही मध्यांतर के बाद भानपुर की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 17- 16 से जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबला भानपुर और ठाकुरीपाली के मध्य खेला गया। 14 मिनट के इस मुकाबले में पहले मध्यांतर भानपुर 5 -2 से आगे रही। ठकुरीपाली ने 13- 8 से जित्त दर्ज की। उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि हरीश पांडेय, देवानन्द निर्मलकर, गेंद सिंग दीवान थे। उदघाटन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री पांडेय ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए खेल नितांत आवश्यक है। खेल हमेशा सहयोग व सद्भाव का भाव से होता है। इस प्रतियोगिता मे प्रथम जयशीत बाबा ठकुरीपाली, द्वितीय आदर्श क्लब भानपुर, तृतीय जय माँ तमोरहीन तमोरा, चतुर्थ युवा स्पोर्ट्स क्लब दाबपली, पंचम जय भैरव बाबा नवागांव, षष्ठम लव कुश कबड्डी दल पतेरापाली रहे। आयोजक समिति द्वारा विजेताओं को नगद व शील्ड प्रदान किया। इस प्रतियोगिता में व्यक्तिगत इनाम बेस्ट रेडर कुंदन ध्रुव ठकुरीपाली, बेस्ट केचर प्रीतम बरिहा भानपुर, बेस्ट ब्लॉकर गुलाब तमोरा रहे। सभी विजेता टीम को भास्कर साहू के द्वारा विशेष पुरस्कार दिया गया। इस प्रतियोगिता के अम्पायर गैंदसिंह और तुलस ध्रुव, रामचंद, गणेश साहू रहे। पूरे प्रतियोगिता में कमेंट्री अपूर्व सोमन पांडेय व राजेश बागानी ने किया। आभार प्रदर्शन रोमन पांडेय ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here