समाजसेवी संगठनों सहित जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों का मिल रहा सहयोग
बागबाहरा – कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने देश के प्रधानमंत्री ने पूरे देश को 21 दिन का लॉक डाउन किया वही आवश्यक सामग्री की दुकानों को खोलने की राहत भी प्रदान की है । लॉक डाउन के चलते गरीब तबके के लोग (रोज कमाने खाने वाले) लोगो पर कोरोना वायरस से ज्यादा भूख से मरने की चिंता सता रही है । इस पर
मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमर नाथ दुबे ने चिंता व्यक्त करते हुए नगर के समाजसेवी संगठनों , राजनैतिक दलों , जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारी वर्ग से अपील की है कि जो लोग आर्थिक रूप से सछम है वे सभी ऐसे बेसहारा लोग जो रोज कमाते व खाते है । लॉक डाउन के कारण उन्हें दो उक्त की भोजन की तकलीफ हो सकती है। उनके लिए चावल, दाल , शक्कर ,आलू , प्याज जैसे आवश्यक सामग्री अथवा राशि नगर पालिका कार्यालय में जमा कर सकते है। इस कार्य के लिए
नगरपालिका कार्यालय के कर्मचारी बिट्टू महानन्द मोबाइल नम्बर 8871660268 को नियुक्त कर सम्पर्क साधने की बात कही है।
अपील के बाद सामने आ रहे जनप्रतिनिधि एवं व्यापारी –
वार्ड क्रमांक 12 (मंडी पारा) निवासी केशव तिवारी पिता शिवनाथ तिवारी सहित परिवार के कुल 6 सदस्यो के लिए वार्ड क्रमांक 12 के युवा एवं ऊर्जावान पार्षद लोकेश्वर चन्द्राकर (लोकु) ने राहत सामग्री चावल सहित नगद राशि प्रदान किया । इसी तर्ज में पार्षद लोकु चन्द्राकर ने अपने दो माह का वेतन 5000 रुपये भी नगर पालिका परिषद राहत कोष में जमा कराया ताकि नगर का कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए ।
वही नगर के राइसमिलर एवं दानदाताओं जिसमे मणाधर राइसमिलर 2 कट्टा चावल , दिनेश गर्ग 50 कीलो चावल 20 किलो दाल , सत्यम राइसमिलर 1 कट्टा चावल , भोजनाथ देवांगन 1 कट्टा चावल 10 किलो दाल , महेन्द्र गुप्ता 50 किलो चावल , सावित्री पैथोलॉजी 50 किलो चावल देने की घोषणा की है
मित्र मंडल बटेगा सत्तू पैकेट – नगर की समाजसेवी संस्था मित्र मंडल के विपिन राठौर , प्रदीप शर्मा, संटी सलूजा , गिरीश चन्द्राकर , महेश हरपाल , रवि सेन , लोकेश्वर चन्द्राकर , लितेश परमार , सोनू सलूजा , शहजान पाशा , सत्या चन्द्राकर , सिद्धार्थ त्रिपाठी ,सोमनाथ तोंडेकर , गौरव बग्गा , प्रतीक चन्द्राकर ,चर्चित नरेडिया , सौरभ तिवारी सहित बाकी सदस्यो ने जनहित में सदैव तत्पर मित्र मंडल का नारा देते हुए बताया कि
मित्र मंडल बागबाहरा द्वारा नगर के जरूरत मंद परिवारो को लगभग 1500 नग सत्तू के पैकेट बनवाकर बाटे जाएंगे । चूंकि सत्तू लगभग 3 से 4 दिन तक उपयोग में लाया जा सकता है जल्दी खराब होने वाला खाद्य पदार्थ नही है जिसके चलते मित्र मंडल के सदस्यो ने यह निर्णय लिया है ।
पार्षद लोकेश्वर चन्द्राकर(लोकु) ने आम जनता से अपील की है कि सभी सम्पन्न लोग इस पुनीत कार्य मे हिस्सा ले और लोगो का बढ़ चढ़ कर सहयोग करे वही प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी द्वारा 21 दिन के लॉक डाउन का पालन करे , मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग करे साबुन से हाथ धोए एवं भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से बचने की अपील की है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण चेन को तोड़ा जा सके ।
अमरनाथ दुबे (सी.एम.ओ. बागबाहरा) – कोरोना वायरस जैसी वैश्विक बीमारी एवं संक्रमण से रोकथाम के लिए शासन द्वारा 21दिनों का लॉक डाउन घोषित किया है जिसके चलते असमर्थ एवं असहाय लोगो की मदद के लिए नगर पालिका बागबाहरा द्वारा पहल की गई है जिसमे नगर या बाहर के दानदाता से अपील की गए है कि वे अपने स्वेच्छा अनुसार दान नगर पालिका परिषद बागबाहरा में कर सकते है जिसके लिए एक नंबर भी जारी किया गया है ।