बागबाहरा।। स्थानीय जिनकुशल सुरि जैन भवन में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन आर्ट आफ़ लिविग परिवार के द्वारा श्री गुरुसिन्घ सभा व युवा खालसा दल के सहयोग से आज रविवार को आयोजित किया गया। शिविर में कुल 77 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया। श्री गुरुनानक देव जी की 550वी जयन्ती के अवसर आज रविवार को रक्तदान शिविर में सभी समाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, महिलाओ ने भी रक्तदान कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी। कई युवाओ ने पहली बार रक्तदान किया।

यशवंत जिंदल, नंदकुमार ध्रुवंशी, विश्वजीत सिंह ठाकुर, सुरेश महंती, पियुष अग्रवाल, अरिहन्त जैन, राजा सलुजा, सुभाष वर्मा, कोमल ध्रुवंशी, हीरासिंग नायक, भाविक सार्वा, महेन्द्र गुप्ता, सोहैल मेमन, मेहुल अग्रवाल, नरेन्द्र पटेल, शालिन देशपांडे,किशोर डहरवाल, रामकुमार साहु, राजेन्द्र बाजपेयी, विकास अग्रवाल, अखिलेश मिश्रा , राजेश कर
राहुल डहरवाल सहित आर्ट ऑफ़ लिविग परिवार के सदस्य आयोजन को वृहद रुप देने दिन भर जुटे रहे।



















