बागबाहरा – कर्मचारी भवन में छत्तीसगढ़ लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ के तत्वाधान में दिलीप सेन वरिष्ठ लिपिक जल संसाधन विभाग बागबाहरा के सेवा निवृत्त होने के परिपेक्ष्य में बिदाई समारोह का आयोजन रखा गया जिसमें विकासखंड स्तरीय सभी कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों के आतिथ्य में यह विदाई समारोह सम्पन्न हुआ जिसमें दिलीप सेन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपना अपना उदबोधन दिया , कार्यक्रम का संचालन आर.के. बुनकर (अध्यक्ष लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ ) के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का उद्बोधन करते हुए राजेश कौशिक ने कहा कि सेन बाबू के जैसे संगठन में योगदान का अनुसरण करते हुए संगठन में एकजुटता रख कर्मचारी हित मे कार्य करने की बात कही । कार्यक्रम में
पेंशनर एसोशिएशन के अध्यक्ष भैया राम चन्द्राकर , भीमसेन चन्द्राकर (अध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ) , विनोद यादव (अध्यक्ष टीचर्स एसोशिएशन), डोमन लाल टंडन (अध्यक्ष शिक्षक संघ), आर. के वर्मा (अभियंता संघ ) , प्रकाश बघेल ( शिक्षक एसोशिएशन) सहित सभी कर्मचारी संगठन के लोग उपस्थित रहे ।



















