सेवा ही संगठन के साथ भाजपा बागबाहरा ग्रामीण मण्डल के शक्ति केंद्र तेंदुकोना में चलाया गया जागरूकता अभियान…

0
429

बागबाहरा:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्र की भाजपा सरकार के सात साल के साथ ही दूसरे कार्यकाल को दो वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी केंद्र/प्रदेश के निर्देशानुसार महासमुंद जिला बागबाहरा ग्रामीण मण्डल के 9 शक्ति केंद्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इसके साथ ही मण्डल के शक्ति केंद्र ग्राम पंचायत तेंदुकोना में भी कोविड नियमानुसार कोरोना टीकाकरण पर जागरूकता अभियान तेंदुकोना शक्ति केंद्र प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष मोनिका साहू के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सक्तिकेन्द्र तेंदुकोना में मोनिका साहू एवम भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा 35 निशक्त जनों को सुखा राशन समान, मास्क वितरण सेनिटाइजर वितरण एवम टीकाकरण हेतु जनजागरण किया गया। इस अवसर पर माताओं वृद्धा जनों युवाओं बहनों को कोरोना रोकथाम टीकाकरण के लिये प्रेरित किया गया। बागबाहरा ग्रामीण मण्डल के शक्ति केंद्र तेंदुकोना के कार्यक्रम में पिलेश्वर पटेल, (अध्यक्ष बागबाहरा ग्रामीण मंडल) देवंतीनन दीवान(सरपंच तेंदुकोना), जीवनी साहू (अध्यक्ष बागबाहरा ग्रामीण मण्डल महिला मोर्चा ) जीवनी साहू , जित्तू सागर साहू, मयाराम साहू ,भुखन लाल यादव,धनन्जय साहू , कौशल साहू, दानवीर साहू ,कमलेश नामदेव, हेमंत यादव, राहुल साहू आदि उपस्थित रहे।

मोनिका साहू ने बताया मोदी सरकार के 7 वर्ष के कार्यकाल को स्वर्णिम काल – भाजपा नेत्री मोनिका साहू ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल सर्व हितैषी रहा है। 7 वर्षो के अंतराल में ही मोदी जी ने भारत को विश्व मे एक नई पहचान दी है। निम्न वर्ग को आवास, महिला, युवां और किसान हितैषी योजनाओं के साथ ही वर्तमान में कोरोना से मृत माता पिता के अनाथ बच्चों को मुफ्त शिक्षा और 10 लाख रु की राशि पीएम केयर्स से दिया गया ।वही गरीबो के लिये बनी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाना और गरीब के जीवन पर आत्मविश्वास भरना, यह नरेन्द्र मोदी की सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला गैस योजना, भागीरथी नल-जल योजना, हर घर में बिजली, राशन वितरण एवं स्वास्थ्य सुविधायें ऐसे छोटी-छोटी जरूरतों को आमजन तक पहुंचाने का कार्य मोदी सरकार कर रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here