परशुराम जी के प्राकट्य दिवस (अक्षय तृतीया) पर हो सार्वजनिक अवकाश – वीरेन्द्र शुक्ला (वीरू)

0
241

बागबाहरा – छत्तीसगढ़ सर्व ब्राह्मण समाज युवा मंच के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला (वीरू) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मा. भूपेश बघेल जी को ट्वीट व पत्र लिखकर परशुराम जी के अवतरण दिवस पर शासकीय अवकाश घोषित करने की मांग की है । भगवान परशुराम का अवतरण दिवस (अक्षय तृतीया पर्व) पर मध्यप्रदेश व अन्य प्रदेशों में शासकीय अवकाश घोषित है वैसे ही छत्तीसगढ़ में भी शासकीय अवकास घोषित करने की मांग की है। पूरे प्रदेश में सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष आ. ललित मिश्रा व युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष आ. स्वप्निल तिवारी के मार्गदर्शन में 3 मई अक्षय तृतिया के अवसर पर प्राकट्य दिवस धूम धाम से मनाई जाएगी।

शुक्ला ने आगे बताया है कि परशुराम जी भगवान विष्णु के छठवे अवतार हैं और सर्व जगत उनके पराक्रम से परिचित हैं और मा. मुख्यमंत्री जी से मांग की है कि परशुराम जी के अवतरण दिवस (अक्षय तृतीया) पर राज्य सरकार द्वारा शासकीय अवकाश की घोषणा की जानी चाहिए…..
क्योंकि वेदों धर्म ग्रंथों एवं लोकमान्यताओं के अनुसार भगवान परशुराम जी का प्रभाव क्षेत्र संपूर्ण आर्यावर्त रहा है।
भगवान परशुराम का प्राकट्य दिवस अक्षय तृतीया के दिन रहता है। इसी दिन धर्म के सभी समाजों में सामूहिक विवाह का आयोजन होता है। इस तिथि का हिंदू धर्म में भी बहुत बड़ा महत्व है …
छत्‍तीसगढ़ में अक्ती यानी अक्षय तृतीया का अलग ही रंग देखने को मिलता है। खास बात यह है कि राज्य के किसान अक्षय तृतीया के दिन से अपना नया वर्ष शुरू करते हैं। इस पर्व को आखा तीज के भी नाम से मनाते हैं।…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here