नगाड़े बजाकर कांग्रेसियों ने किया विरोध , घेरा सांसद निवास

0
1519

बागबाहरा – केंद्र शासन द्वारा छत्तीसगढ़ में किसानों के चावल खरीदी से मना किये जाने एवं बोनस पर प्रतिबंध न लगाने के मांगों को लेकर सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा महासमुन्द सांसद निवास का घेराव किया गया । बतादे की केंद्र सरकार चावल को केंद्रीय पुल में खरीदी से मना किये जाने एवं बोनस पर लगाये गए प्रतिबंध को हटाए जाने को लेकर खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो कांग्रेसियों द्वारा पैदल मार्च करते हुए नगाड़ा बजाकर महासमुन्द लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू के गृहग्राम मोगरापाली में सांसद निवास के सामने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया वही कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय पुल पर लिए जाने वाले चावल को शुरू करवाकर ,34 लाख मीट्रिक टन चावल व बोनस पर लगाये जा रहे प्रतिबंध को वापस कर पूर्व की भांति देने की मांग को सांसद चुन्नीलाल साहू के नाम ज्ञापन बागबाहरा नायब तहसीलदार आर. के. वर्मा को सौंपा गया ।
ज्ञापन सौंपने के लिए अंकित बागबाहरा , भूपेंद्र ठाकुर , संतोष पटेल , मनोहर ठाकुर , छबि हरपाल ,भक्त राम मांझी, वाजिद खान , देवेश साहू , लखन बघेल , मनीष ठाकुर , रज्जाक खान , राजेश सोनी , योगेश बघेल , उत्तम राणा , राकेश शर्मा , पंकज शर्मा , ताम्रध्वज बघेल , राजकुमार महानंद , सेतराम बघेल , आशाराम बांधे सहित तेंदुकोना एवं कोमाखान के कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here