बागबाहरा – साहित्य सन्देश बागबाहरा और लोक कलाकार संरक्षण समिति द्वारा लगातार 10 वर्षो से आयोजित सुरता श्री मेहतर राम साहू सम्मान समारोह के लिए,छत्तीसगढ़ भर के साहित्यकारों के लिए विशेष अवसर छत्तीसगढ़ी के किसी भी विधा पर गीत, गजल,मुक्तक,हास्य-व्यंग्य,वीर रस ,हाइकू इत्यादि विधा में रचना आमंत्रित है।उक्त आयोजन आगामी 8 दिसम्बर को बागबाहरा के रेलवे स्टेशन चौक में स्थित जैन धर्मशाला में आयोजित है,जिसमे प्रदेश भर से छत्तीसगढ़ी रचनाकार आकर कविता पाठ कर सकते है।कवितापाठ के सर्वोत्कृष्ट प्रतिभागी को चयन समिति द्वारा चयन कर आगामी 25 दिसम्बर को होने वाले सुरता सम्मान समारोह व लोक मढ़ाई आयोजन में क्रमश श्री मेहतर राम साहू सम्मान,श्री नारायण लाल परमार सम्मान व श्री प्रभंजन शास्त्री सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
उक्त आयोजन की जानकारी और प्रविष्टि के संदर्भ में आयोजन समिति के संरक्षक हरिकृष्ण श्रीवास्तव और डॉ विकास अग्रवाल ने जानकारी दी ।



















