अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में कन्या/किशोर कौशल अभिवर्धन शिविर हुआ सम्पन्न

0
1362

बागबाहरा।- अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में बागबाहरा शक्तिपीठ के अंतर्गत कन्या/किशोर कौशल अभिवर्धन सत्र ,भावी पीढ़ी के नवनिर्माण हेतु 1 दिवसीय शिविर का आयोजन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खोपली एवं शासकीय हाई स्कूल खोपली के प्रांगण में किया गया।अखिल विश्व गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं द्वारा युवाओं को प्रेरित कर उनको जीवन के लक्ष्य को कैसे प्राप्त किया जाये, साथ ही नशा से होने वाले दुष्परिणाम, समय प्रबंधन, सोसल मीडिया के प्रभाव जैसे विभिन्न विषयों पर छात्र-छात्राओं को दिशा निर्देश दिया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस कार्यक्रम में श्रीमती महेश्वरी यादव द्वारा व्यक्तितत्व परिष्कार पर,श्रीमती सरला कोसरिया द्वारा सोशल मीडिया के प्रभाव तथा जीवन लक्ष्य पर श्रीमती कला साहू, सफल जीवन की दिशा धारा पर श्रीमती नीरा दीवान, समय प्रबंधन पर श्री सी.आर. यादव, नशा उन्मूलन पर श्री अशोक कौशिक द्वारा बच्चों को प्रेरक मार्ग दर्शन दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान महिला मंडल बागबाहरा ,खोपली,भुरकोनी की बहिने, हरियर पाख के युवा साथीगण,तथा साथ ही शाला प्रबंधन समिति के सद्स्य-गण, शाला के सभी शिक्षक गण आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक समन्वयक नारायण पटेल,एवं रामाधीन यादव द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here