बागबाहरा – अजय कुमार सोनी (छग प्रभारी राहुल गांधी विचार मंच) के निर्देशन पर एवं गीताराम साहू (प्रदेशाध्यक्ष राहुल गांधी विचारमंच) के अनुशंसा पर मोहम्मद असलम खान के द्वारा मौलाना स्माइल रिजवी को राहुल गांधी विचारमंच के प्रदेश महासचिव के रूप में नियुक्त किया गया ।
प्रदेश महासचिव राहुल गांधी विचारमंच बनने पर मौलाना स्माइल रिजवी ने प्रदेश मुखिया भूपेश बघेल , टीएस सिंहदेव , दीपक कोचे (राष्ट्रीय अध्यक्ष RGVM) , सुमित यदुवंशी (राष्ट्रीय प्रभारी RGVM) को धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा दी गई इस बड़ी जिम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा , सदैव पार्टी के विस्तार एवं विकास के लिए कार्य करूंगा । स्माइल रिजवी के राहुलगांधी विचारमंच के प्रदेश महासचिव बनने पर गिरीश पटेल , पंकज हरपाल , अशोक अग्रवाल , हितेश खरे , रविकांत सोनवानी , शहजान पाशा , रज्जाक खान , लखन बघेल , मनीष ठाकुर ने बधाई दी