बागबाहरा बना कंटेंटमेट जोन , पूरा नगर हुआ सील
बागबाहरा – महासमुन्द जिले के बागबाहरा ब्लॉक में 31 मई को कोरोना संक्रमण बीमारी की दस्तक हुए पहले ही दिन ब्लॉक में 6 मरीजों की पहचान हुई थी जिसमे बागबाहरा नगर में 1 , भदरसी में 1 एवं मुड़पार में 4 मरीज पाए गए थे जानकारी के अनुसार ये सारे मरीज प्रवासी थे जो अलग अलग कोरेंटाइन सेंटरो में रह रहे थे । ब्लॉक में एक साथ 6 मरीज मिलने पर हड़कंप मच गया जिसके बाद लगभग सैकड़ो लोगो का एक साथ सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था।
4 जून की शाम फिर से बागबाहरा नगर में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़ी और 1 से सीधे 13 पर पहुच गई । गौरतलब हो कि 12 नए मरीजो में कोई भी पहले से कोरेंटाइन सेंटर से नही बल्कि ये सभी कोरेंटाइन के बाहर के मरीज है ।
नगर में मचा हड़कंप – नगर में एक साथ 12 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है लोग लगातार एक दूसरे से दूरभाष के माध्यम से मरीजो के नाम जानने आतुर हो रहे है वही स्वयं की सुरक्षा के लिए भी उपाय ढूढने की जुगत में लग गए है वही लोग इस विचार में लग गए है कि कभी हम भी उन संक्रमितों के संपर्क में तो नही आये है । रात भर लोग अपने घरों पर दूरभाष से अपने परिचितों से जानकारी लेने एवं शोशल मीडिया में एक दूसरे को ढांढस बंधाने में लगे हुए थे ।

पूरा नगर बना कंटेंटमेट ज़ोन – 31 मई को नगर के मध्य में स्थित कोरेंटाइन सेंटर में 1 कोरोना पाजेटिव मरीज मिलने के चलते वार्ड क्रमांक 15 को कंटेंटमेट ज़ोन बनाया गया था जिसके चलते वार्ड की सीमाओं को चारों तरफ से चुस्त घेरा बंदी कर पुलिस जवानों को मुस्तैद किया गया । अब 12 संक्रमित मरीज मिलने के कारण पूरे नगर की सीमाओं को चारों तरफ से सील कर दिया गया है वही नगर में पेट्रोल पंप , गैस एजेंसी , हॉस्पिटल एवं मेडिकल को छोड़ कर सारी प्रतिष्ठानों को बंद करवा दिया गया है । वही पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका प्रशासन द्वारा लगातार अलाउंसमेट कर लोगो को घरों से न निकलने की अपील की जा रही है ।
कोरेंटाइन सेंटर की खुली पोल – नगर में बनाये गये 7 कोरेंटाइन जोन में सिर्फ 3 ज़ोन में ही प्रवासी लोगो को रखवाया गे है जिसमे प्रमुख रुओ से पब्लिक स्कूल एवं कन्या शाला है । इन कोरें टाइन सेंटर में शुरू से ही अव्यवस्था का आलम बना हुए था कभी पानी की कमी तो खाना न मिलना साथ ही कोरेन्टीन सेंटर में जनप्रतिनिधियों सहित आम नागरिकों के आवाजाही पर प्रतिबंध न होने की स्थिति में नगर में आज एक साथ 12 मरीज मिले है वही लाजमी होगा कि इन मरीजो के संपर्क में और कितने लोग आए है जिससे नगर में कितनी संख्या कोरोना संक्रमित मरीजो की बढ़ेगी ।



















