रायपुर -मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम ‘‘गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ़‘‘ अन्तर्गत राज्य के 36 ई-साक्षरता केन्द्रों में न 29 और 30 नवम्बर को ऑनलाईन बाह्य मूल्यांकन किया गया। सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में 29 नवंबर तथा रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में 30 नवंबर 2019 को ऑनलाईन बाह्य मूल्यांकन किया गया। छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी (Chips) द्वारा आयोजित ऑनलाइन बाहय मूल्यांकन में प्रदेश के 934 शिक्षार्थी सफल हुए। उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव श्री गौरव द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन और राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण (SLMA) के संचालक एवं सदस्य सचिव श्री एस. प्रकाश के निर्देशन में देश में पहली बार शहरी क्षेत्र के डिजिटल असाक्षरों के लिए गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत छत्तीसगढ़ में 36 केन्द्र प्रारंभ किया गया है।
राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के नोडल अधिकारी श्री प्रशांत कुमार पाण्डेय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नवाचारी कार्यक्रम गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ़ में 15 से 60 आयु समूह के डिजिटल असाक्षरों को प्रशिक्षित ई-एजुकेटर द्वारा एक माह में डिजिटल उपकरणों का उपयोग करना सिखाया जाता है। डिजिटल साक्षरता के अंतर्गत कम्प्यूटर, मोबाइल सहित डिजिटल डिवाइस को चलाना, कम्प्यूटर के पूर्जों का उपयोग, मोबाइल फोन का उपयोग, टेबलेट की जानकारी व उपयोग, इंटरनेट का उपयोग, सर्च इंजन का उपयोग, ई-मेल का परिचय, सोशल मीडिया, फेसबुक, ट्वीटर, व्हाटसअप का उपयोग बताया जाता है। विभिन्न सेवाओं का ऑनलाइन भुगतान, ऑनलाइन बुकिंग, रेल, बस टिकिट बुक करना, मोबाइल रिचार्ज, टीवी रिचार्ज, बिजली बिल इत्यादि का भुगतान तथा विभिन्न सेवाओं के लिए ऑनलाइन फार्म भरना सिखाया जाता है। विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषयों में पॉवर पाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। डिजिटल साक्षरता के अलावा व्यक्तित्व विकास, चुनावी साक्षरता, वित्तीय साक्षरता, विधिक साक्षरता, श्रेष्ठ पालकत्व, आत्मरक्षा, कौशल विकास, नागरिक कर्त्तव्य, जीवन मूल्य आदि का भी प्रशिक्षण दिया जाता है। डिजिटल साक्षरता के कोर्स के बाद जिले द्वारा आंतरिक मूल्यांकन किया जाता है। उन्होंने बताया कि एक दिसम्बर से सभी ई-साक्षरता केन्द्रों में 2 बैच संचालित होंगे।