राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवारों को अब तक नही बटा टिकट

0
662

नामांकन पत्र लेने का पहला दिन बिता

बागबाहरा – नामांकन प्रक्रिया के एक दिन बीत जाने के बाद टिकट की दौड़ में लगे प्रत्याशियों की धड़कने तेज हो गई है क्योकि अब तक किसी भी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नही की है । नगर के 15 वार्डो के लिए दोनों पार्टियों भाजपा – कांग्रेस  में लगभग सैकड़ो लोगो ने पार्टी से टिकट की मांग की है । वही नगर की लोकल पार्टी नागरिक मोर्चा के 5 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म खरीद प्रचार प्रसार  भी शुरू कर दिया है ।
बतादे की नामांकन पत्र लेने के प्रथम दिन ही नगर के अलग अलग वार्ड से 8 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म खरीद लिया है ।

कांग्रेस से इन्होंने किया है पार्टी टिकट के लिए आवेदन –  कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी बनने निम्न वार्डो से इन लोगो ने मांगे है टिकट

वार्ड नं 1 से  – विश्वासा एनाराम ठाकुर , रामकुमार ठाकुर
वार्ड नं. 2 से –  एकेश्वर साहू ।
वार्ड नं. 3 से – मनीषा राकेश शर्मा , सविता अवध चन्द्राकर ।
वार्ड नं. 4 से – किरण सतीश यादव , जयश्री शेखर चन्द्राकर , भावना हितेश खरे ।
वार्ड नं 5 से – दीपक जैन , मनोज शंकर गोयल , गिरीश पटेल ।
वार्ड नं 6 से – संगीत रामलाल ध्रुव , हीरा बाई ध्रुव , हेमिन ठाकुर ।
वार्ड नं 7 से – देवेश साहू , राजकुमार साहू , मंता यादव , शुशीला यादव ।
वार्ड नं 8 से – लखबीर छाबड़ा , नवनीत सलूजा , सुदामा चन्द्राकर ।
वार्ड नं 9 से – हीरा सेतराम बघेल , दुर्गा सागर ,  ….गणेश कोसरिया ।
वार्ड नं 10 से – विनीता महेंद्र बंजारे , गीता आशाराम बांधे ।
वार्ड नं 11 से – बसंती योगेश बघेल , खिलेश्वरी ताम्रध्वज बघेल , भुनेश्वरी दिनेश मोंगरे ।
वार्ड नं 12 से –  श्रीराम यादव ।
वार्ड नं 13 से – राजकुमार महानंद , अकील अहमद ।
वार्ड नं 14 से –  गोदावरी परमानंद साहू ।
वार्ड नं 15 से – पंकज हरपाल , वैदेही महानंद ।

भाजपा से इन्होंने किया पार्टी टिकट के लिए आवेदन – भाजपा पार्टी से उम्मीवारी करने के लिए निम्न वार्डो से इन्होंने मांगी है टिकट ।

वार्ड नं 1 से – दनादर ध्रुव ।
वार्ड नं 2 से – मोगेश ( पिन्टू ) चन्द्राकर
वार्ड नं 3 से – सुश्री डिम्पल ध्रुव , गीतांजली ।
वार्ड नं 4 से – साधना लेखराज सोनी , संतोषी कुलेश देवांगन , नंदनी राकेश सोनी ।
वार्ड नं 5 से  – सूर्या देवांगन , अतुल गंडेचा ।
वार्ड नं 6 से – सुश्री शांती ठाकुर ।
वार्ड नं 7 से – तुलसी यादव , तिलेश्वर साहू ।
वार्ड नं 8 से  – मनिंदर सिंग सलूजा (नानू) , प्रिंस चावला
वार्ड नं 9 से –  उकिया शंकर तांडी , जानकी महानन्द , प्रिया अमीर ।
वार्ड नं 10 से –  गोपी कुलदीप , बेनीराम जगत , भानुराम पांडे, थनवार कुलदीप।
वार्ड नं 11 से – सुश्री चंद्रकला तांडी , जानकी महानंद
वार्ड नं 12 से – गंगा राम यादव , गणेश निषाद
वार्ड नं 13 से – दीपक यादव , अमिताभ जैन , चांदनी निषाद वार्ड नं 14 से – शकुंतला नरेडिया , सिमा यादव , मंजुश्री ।
वार्ड नं 15 से – नंदू सोनी , राकेश नागेश ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here