बागबाहरा – महासमुन्द जिला अध्यक्ष रूप कुमारी चौधरी ने आज देर शाम महासमुन्द जिले के 3 नगर पालिका महासमुन्द , बागबाहरा एवं सराईपाली सहित 3 नगर पंचायत तुमगांव , पिथौरा एवं बसना के सभी वार्डो के भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा की है । बतादे पिछले सप्ताह भर से पार्टी में बैठकों के दौर के बाद आज 2 दिसम्बर 2019 की देर शाम को भाजपा पार्षदों की टिकट की घोषणा की गई है ।
टिकट मिलने पर प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा मुख्य मार्ग पर फटाके फोड़ कर एवं मिठाईयां बाट कर खुशी जाहिर करते नजर आ रहे है । वही कुछ वार्डो पर उतारे गए पैरा शूट प्रत्याशियों को लेकर समर्थकों में खासा नाराजगी भी देखने को मिल रही है ।
ये है बागबाहरा नगर पालिका के 15 वार्डो के भाजपा प्रत्याशियों की लिस्ट –