बागबाहरा पुलिस ने सड़क सुरक्षा माह में RTO शिविर लगाकर चलाया जागरूकता अभियान
बागबाहरा – बागबाहरा पुलिस द्वारा हमर पुलिस हमर संग के बैनर तले बागबाहरा नगर में यातायात सुरक्षा माह के अवसर पर RTO शिविर लगाकर लोगो के लर्निंग लाइसेंस बनाने शिविर लगाया गया वही शिविर में आये लोगो को हेलमेट भी वितरण किया ।
हेलमेट लगाकर यातायात जागरूकता रैली बागबाहरा नगर में दुर्गा मंदिर से शुरुआत कर पिथौरा मोड़ एवं झलप चौक तक निकाली गई।
वही नगर में हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल चलाने वाले एवं सीटबेल्ट बांधकर कार चलाने वाले नागरिकों को गुलाब का फूल देखकर उनका सम्मान किया गया। यातायात नियमों का पालन करने के कारण आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी मोहन साहू एसडीओपी लितेश सिंग , यातायात निरीक्षक दीपेश जायसवाल ,बागबाहरा थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी , कोमाखान थाना प्रभारी सिध्देश्वर सिंग , तेंदुकोना प्रभारी हर्ष कुमार धुरंधर सहित बागबाहरा पुलिस स्टॉफ़ मौजूद रहे ।
कोरोना से ज्यादा खतरनाक मोटरसाइकिल दुर्घटना – पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने जिले में 3 साल में सड़क दुर्घटना में 1500 लोगो की मौत एवं कोरोना से 145 लोगो की मौत के आकड़ो को बताते हुए कोरोना बीमारी से ज्यादा खतरनाक सड़क दुर्घटनाओ को बताया है पुलिस अधीक्षक ने जागरूकता अभियान कार्यक्रम में आने जाने वाले लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में जानकारी दिया गया वही हेलमेट पहनकर वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, गाड़ी का समय से बीमा कराने, दो पहिया वाहन में तीन सवारी नहीं चलने, मोड पर गाड़ी को ओवरटेक ना करने, वह अत्यधिक तेज गति से वाहन नहीं चलाने के संबंध में समझाइश दी गई ।