कलेक्टर, सीईओ सहित अधिकारियों ने साझा किया निवर्तमान एसपी के साथ किए कार्यों का अनुभव
धमतरी – छत्तीसगढ़ शासन गृह विभाग द्वारा रविवार को जारी स्थानांतरण आदेश के तहत जिले के निवर्तमान पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव सोमावार का रेल अधीक्षक रायपुर के पद पर नवीन पदस्थापना एवं स्थानांतरण किए जाने और जिले में नए एस.पी. के तौर पर श्री बी.पी. राजभानू की पदस्थापना के अवसर पर आज शाम कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्वागत एवं विदाई समारोह का आयोजन सादगीपूर्ण ढंग से किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रजत बंसल, सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री विजय दयाराम के., डीएफओ श्री अमिताभ बाजपेयी, अपर कलेक्टर श्री दिलीप अग्रवाल सहित अधिकारियों ने निवर्तमान एस.पी. श्री राव के साथ किए गए प्रशासनिक कार्यों और अनुभवों को साझा किया। इस दौरान उन्हें स्मृति चिन्ह के तौर पर फोटो फ्रेम भी भेंट किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि एक प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर श्री राव ने अपने कर्तव्यों का बेहतरीन ढंग से निर्वहन किया। उनके सहयोग से कतिपय चुनौतीपूर्ण कार्य एवं दायित्व भी बड़ी सहजता, तत्परता से सम्पन्न हुए। उन्होंने निवर्तमान एस.पी. के सुखद भविष्य की कामना करते हुए नए एस.पी. से पूर्ववत् अपेक्षित सहयोग की उम्मीद जाहिर की। जिला पंचायत के सी.ई.ओ. प्रशासनिक और व्यक्तिगत जीवन में श्री राव के सहयोग एवं योगदान का स्मरण करते हुए उनके बेहतर भविष्य के लिए अपनी शुभेच्छा प्रकट की। इसके अलावा डीएफओ, अपर कलेक्टर, एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने निवर्तमान एस.पी. के साथ किए गए कार्यों और अनुभवों को याद कर अपनी शुभकामनाएं प्रकट की, साथ ही जिले के नवीन एस.पी. श्री राजभानू की अगुवाई में पुलिस विभाग से अपेक्षित समन्वय और सहयोग मिलने की आशा प्रकट की। इसके पहले, बैठक में मौजूद विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने निवर्तमान एसपी को भावभीनी विदाई दी, साथ ही नए एसपी का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।


















