प्रत्येक मजदूर और किसान के श्रम का होगा सम्मान: मंत्री गुरु रूद्रकुमार

0
402

ठेकेदार के चंगुल से छूट कर मजदूरों के चेहरे में छलकी खुशियां

रायपुर – लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्र कुमार से आज  नीर भवन में कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के ईटा-भट्टे से छूटकर आये मजदूरों ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने कहा कि प्रत्येक मजदूर और किसानों के श्रम का सम्मान किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार मजदूर और किसानों के हितों के लिए लोक कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है और उन्हें  योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने और उनका जीवन उच्च स्तर ऊंचा उठाने  राज्य सरकार कृतसंकल्पित है। 
इस अवसर पर मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने कलेक्टर जांजगीर-चांपा को इन सभी मजदूरों को पलायन नीति के तहत इन्हें श्रम विभाग की योजनाओं से लाभान्वित कर रोजगार  उपलब्ध कराने, बच्चों की उचित शिक्षा व्यवस्था कराने और उन्हें सकुशल इनके घरों में  वापस भेजने की आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं छलपूर्वक पलायन कराने के लिए दोषी व्यक्तियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने को कहा है। 
उल्लेखनीय है कि विगत एक साल से जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा विधानसभा के मुलमुला ग्राम के 30 मजदूरों के दल को कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के ईटाभट्टे में बंधक बना लिया गया था। सभी मजदूरों ने ठेकेदारों के चंगुल से मुक्त होकर मंत्री गुरु रूद्र को धन्यवाद दिया और अपनी आपबीती बताते हुए कहा की आपके माध्यम और राज्य सरकार की पहल से हम सभी आज अपने घर सकुशल लौट रहे हैं। असंगठित कामगार मजदूर संघ के अध्यक्ष श्री आलोक पांडे की अगुवाई में मजदूरों का दल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार से मिलने यहां आया था। इस अवसर पर सभी मजदूरों ने प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल और मंत्री गुरु रूद्रकुमार को अपनी रिहाई से खुश होकर धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here