विश्व मधुमेह दिवस पर निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन

1
2992

विश्व मधुमेह दिवस पर आज प्रदेश भर के अस्पतालों में निःशुल्क मधुमेह स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया गया है। मधुमेह दिवस पर लोगो को मधुमेह होने के कारण एवं उससे संबंधित सावधानियों पर भी जानकारी दिया जायेगा। ज्यादातर यह रोग 40 वर्ष के पार लोगो मे अधिक पाया जता है। किन्तु अनियमित दिनचर्या,तनावपूर्ण जीवन, बाहरी खान-पान के चलते आज मधुमेह की समस्या 30 वर्ष से भी कम उम्र के लोगों में भी देखने को मिल रहा है युवाओ एवं बच्चो में लगातार बढ़ रही मधुमेह की समस्या को देखते हुए सरकार द्वारा समय-समय पर निःशुल्क जाँच परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

मधुमेह होने के कारण
जब शरीर के पैंक्रियाज में इंसुलिन का पहुंचना कम हो जाता है तो खून में ग्लूकोज का स्तर बढ़ जाता है। इस स्थिति को मधुमेह या डायबिटीज कहा जाता है। बता दें कि इंसुलिन वह हार्मोन है जो शरीर में शुगर की मात्रा को नियंत्रित कर भोजन को एनर्जी में बदलने का कार्य करता है।
मधुमेह के लक्षण-मधुमेह के रोगी में बहुत से लक्षण देखने को मिलता हैं।  बहुत ज्यादा और बार-बार प्यास लगना,- दृष्टी धुंधली होना, थोड़े काम काने पर भी थकावट महसूस होना ,शरीर मे हुए घावों का ठीक न होना या देर से घाव ठीक होना, हाथ पैर में सूजन आना, किडनी,लिवर में समस्या आना जैसे लक्षण नजर आते है।
मधुमेह के प्रकार-टाइप वनः- इन्सुलिन पर निर्भर मधुमेह इसमें अग्नाशय पर्याप्त मात्रा में इन्सुलिन का निर्माण नहीं कर पाता है। ऐसे रोगियों को इन्सुलिन देकर शर्करा के स्तर को नियंत्रित किया जाता है।
टाइप टूः- इन्सुलिन पर अनिर्भर मधुमेह इसमें अग्नाशय से पर्याप्त इन्सुलिन निकलता तो है लेकिन वह ठीक से इस्तेमाल नहीं हो पाता। ऐसे रोगियों में दवाओं के जरिए शर्करा की मात्रा नियंत्रित की जाती है।
सर्वे रिपोर्ट के अनुसार ज्यादातर लोगों टाइप 2 के मधुमेह से ग्रस्त है जिनको इंसुलिन की आवश्यकता नही होती,विश्व मे मधुमेह ग्रस्त लोगों में 90% लोगो को टाइप 2 किस्म के मधुमेह से पीड़ित है बाकी 10% लोगो ऐसे भी है जिनका इंसुलिन लिए बिना राह पाना मुश्किल है।
मधुमेह दिवस की शुरूवात-14नवम्बर बेन्टिंग का जन्म दिन है जिन्होंने कानाडा के टोरन्टो शहर में बेन्ट के साथ मिलकर सन 1921 में इन्सुलिन की खोज की थी। इतिहास की इस महान खोज को अक्षुण रखने के लिए इन्टरनेशनल डायबिटीज फेडेरेशन (आईडीएफ) द्वारा 14 नवम्बर को पिछले दो दशको से विश्व डायबिटीज दिवस हर साल मनाया जाता है। यह दिन डायबिटीज की खतरनाक दस्तक को लोगों को समझाती है।

1 COMMENT

  1. छत्तीसगढ़ की तेज खबरे यहाँ मिलेगी ,,, हमर THE गोठ समाचार,,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here